26.1 C
Ranchi
Advertisement

टॉप पर पहुंचने के इरादे से मैदान पर उतरी RCB, सनराइजर्स की पहले बल्लेबाजी; प्लेइंग XI

RCB vs SRH IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. आरसीबी इस मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंचने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरा है. टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.

RCB vs SRH IPL 2025: लखनऊ के एकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की भिड़ंत हो रही है. आरसीबी इस समय अंक तालिका दूसरे नंबर पर है. आज का मुकाबला जीतकर आरसीबी टॉप पर पहुंचने का इरादा रखती है. इधर, सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और वह सीजन का अंत जीत के साथ करना चाहेगी. सनराइजर्स की सबसे बड़ी ताकत उसकी बल्लेबाजी है. आरसीबी ने टॉस जीतकर सनराइजर्स को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है, ऐसे में सनराइजर्स एक बड़ा स्कोर पोस्ट करना चाहेगी जो आरसीबी के लिए मुश्किल हो सकता है. फैंस की नजरें हाल की टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली (Virat Kohli) पर होगी, जो इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. रजत पाटिदार (Rajat Patidar) की गैरमौजूदगी में जितेश शर्मा आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं. Royal Challengers Bengaluru vs Sunrisers Hyderabad IPL Match report playing xi

जितेश शर्मा कर रहे हैं आरसीबी की कप्तानी

टॉस जीतने के बाद आरसीबी के स्टैंड इन कप्तान जितेश शर्मा ने कहा, ‘मैं पहली बार आरसीबी की कप्तानी कर रहा हूं. मैंने पिछले साल एसआरएच के खिलाफ पीबीकेएस की कप्तानी की थी. हम पहले गेंदबाजी करने की सोच रहे हैं, हम नमी से सतह का अधिकतम लाभ उठाना चाहते हैं. हम लीग को तालिका में शीर्ष पर खत्म करने और प्लेऑफ में प्रवेश करने के लिए उत्सुक हैं. प्रबंधन ने खिलाड़ियों का ख्याल रखा है. हमारे पास अच्छा माहौल और संस्कृति है. हम हर खेल जीतना चाहते हैं और कप जीतना चाहते हैं. रजत पाटीदार प्रभावशाली खिलाड़ी हैं. मयंक पडिक्कल की जगह आए हैं.

ट्रैविस हेड से सनराइजर्स को होंगी उम्मीदें

टॉस के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘हमने पिछले कुछ मैचों में कुछ अच्छे संकेत दिखाए हैं. हम अगले सीजन के लिए अपनी टीम बना रहे हैं. हमें और अधिक लगातार खेलने की जरूरत है. हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. पिछले मैच में हमने 200 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था. मैं शमी के साथ गेंदबाजी कर रहा हूं और आगामी टेस्ट क्रिकेट की तैयारी कर रहा हूं. हम गेंदबाजी करते, लेकिन यह नहीं पता कि यह कैसा खेलेगा. हमने तीन बदलाव किए हैं. ट्रैविस हेड वापस आ गए हैं, अभिनव मनोहर और उनादकट भी वापस आ गए हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन) : फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा.
इंपैक्ट सब : रजत पाटीदार, रसिख दार सलाम, जैकब बेथेल, मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह.
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) : अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा.
इंपैक्ट सब : मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, सचिन बेबी, जीशान अंसारी, सिमरजीत सिंह.

ये भी पढ़ें…

भारतीय स्टार दीप्ति शर्मा हुईं ठगी का शिकार, यूपी वॉरियर्स की साथी खिलाड़ी पर ही लगाया चोरी का इल्जाम

शुभमन गिल के सिर ही सजने वाला है टेस्ट कप्तानी का ताज, रिपोर्ट में दावा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel