10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विराट कोहली ने तोड़ डाला बाबर आजम का बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

RCB vs RR: गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के अपने मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 70 रनों की बेजोड़ पारी खेली. इस सीजन में विराट का यह पांचवां अर्धशतक है, जबकि घर में उनका पहला पचासा है. इस अर्धशतक के साथ ही विराट ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा पचासा जड़ने का रिकॉर्ड कोहली ने नाम है.

RCB vs RR: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को पीछे छोड़ दिया है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच के दौरान यह अनोखी उपलब्धि हासिल की. मैच के दौरान विराट ने 42 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 70 रन बनाए. Virat Kohli broke Babar Azam big record became first batter to do so

पहली बार जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हुए कोहली

विराट कोहली ने अपनी इस पारी में 166.67 का स्ट्राइक रेट रखा. उन्होंने इस सीजन में घरेलू मैदान पर अपना पहला अर्धशतक बनाया, जबकि इससे पहले इस मैदान पर तीन पारियों में वे सिर्फ 30 रन ही बना पाए थे. टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट का यह 62वां अर्धशतक है, उन्होंने बाबर को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 61 अर्धशतक बनाए हैं. विराट ने टी20 में पहली बार जोफ्रा आर्चर की गेंद पर अपना विकेट गंवाया, उन्होंने इस तेज गेंदबाज के खिलाफ 11 पारियों और 80 गेंदों में 128.75 की स्ट्राइक रेट से 103 रन बनाए. उन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज के खिलाफ 12 चौके और तीन छक्के लगाए हैं.

ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंचे कोहली

इस अनुभवी खिलाड़ी ने नौ मैचों में 65.33 की औसत, 144.11 की स्ट्राइक रेट और पांच अर्धशतकों के साथ 392 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दौड़ में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 73* रन रहा है. मैच की बात करें तो टॉस जीतकर RR ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. फिल साल्ट (23 गेंदों में 26 रन, चार चौके) और विराट के बीच 61 रनों की साझेदारी ने RCB के लिए जीत की शुरुआत की. बाद में, विराट ने 42 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे और देवदत्त पडिक्कल (27 गेंदों में 50 रन, चार चौके और तीन छक्के) के बीच 95 रनों की साझेदारी हुई.

आरआर के गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन

इसके बाद कुछ विकेट जल्दी गिरने के बावजूद, टिम डेविड (15 गेंदों में 23* रन, दो चौके और एक छक्का) और जितेश शर्मा (10 गेंदों में 20* रन, चार चौके) की बदौलत RCB ने 20 ओवर में 205/5 का स्कोर बनाया. आरआर की ओर से संदीप शर्मा (2/45) आरआर के लिए शीर्ष गेंदबाज थे, जबकि जोफ्रा आर्चर ने भी 1/33 के चार ओवर के प्रभावशाली स्पेल का प्रदर्शन किया. आरआर के बाकी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए, जिसमें तुषार देशपांडे का भी नाम है.

ये भी पढ़ें…

RCB vs RR: रियान पराग ने छोड़ा फिल सॉल्ट का कैच तो सुनील गावस्कर ने लगाई फटकार

पहलगाम आतंकी हमले का असर क्रिकेट पर, भारत में नहीं किया जाएगा PSL का प्रसारण

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel