22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो रॉयल्स की भिड़ंत, विराट कोहली की RCB घर में जीत के लिए बेताब, कैसे रोकेगा RR; प्लेइंग XI

RCB vs RR IPL 2025: गुरुवार को आईपीएल 2025 के लीग मुकाबले में आरआर के स्टैंड-इन कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर एम चेन्नास्वामी स्टेडियम में पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन उनकी टीम को अब पहले बल्लेबाजी करनी होगी. आरसीबी इस सीजन में अब तक अपने होम ग्राउंड में एक भी मैच नहीं जीत पाया है. उसे आज पहली जीत का इंतजार होगा.

RCB vs RR IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के मैच नंबर 42 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम में आमने-सामने हैं. यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस सीजन में अब तक आरसीबी की टीम को अपने होम ग्राउंड में जीत नसीब नहीं हुई है. आरसीबी ने अपने 8 में से सभी 3 मुकाबले अपने घर पर ही गंवाए हैं. गुरुवार को आरआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. घरेलू दर्शकों के सामने आरसीबी पहले बल्लेबाजी करेगी तो उसके अपने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से काफी उम्मीदें होंगी. टीम के बाकी बल्लेबाजों को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा अपने गेंदबाजों को बचाव के लिए एक बड़ा स्कोर देना होगा. Clash between two royals Virat Kohli RCB desperate for victory at home against RR Playing XI

संजू सैमसन आरसीबी के खिलाफ मैच में बाहर

टॉस जीतने के बाद आरआर के स्टैंड-इन कप्तान रियान पराग ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट थोड़ा चिपचिपा लग रहा है और बाद में बेहतर होना चाहिए. अब यह हमारी नैतिकता पर वापस आ गया है, अगर हम अपना 100 प्रतिशत दे सकते हैं, तो परिणाम खुद ही ठीक हो जाएंगे. संजू (सैमसन) भाई ठीक हो रहे हैं और उम्मीद है कि वह जल्द ही वापस आ जाएंगे. हमारे लिए एक बदलाव है. महीश तीक्षाना बाहर हो गए हैं और उनकी जगह फजलहक फारूकी अंदर आए हैं.

आरसीबी के पास घर में पहली जीत दर्ज करने का मौका

टॉस के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा, ‘हम भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते, इस सीजन में सतह पेचीदा और अप्रत्याशित रही है और हम जितनी जल्दी हो सके खुद को ढालने की कोशिश करेंगे. हमें शॉट-चयन में अच्छा होना होगा. हम उसी टीम के साथ जा रहे हैं.’ आरसीबी ने अब तक 8 में से 5 मैच जीते हैं और 10 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. उसे अपनी लय बरकरार रखनी होगी, क्योंकि प्लेऑफ के लिए कांटे की टक्कर है. दूसरी ओर, आरआर आठवें नंबर पर है और संघर्ष कर रहा है. उसके पास आरसीबी को घर में हराने का शानदार मौका है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन) : यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.
इंपैक्ट सब : वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन) : फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल.
इंपैक्ट सब : सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह.

ये भी पढ़ें…

पहले कोयला बोला, अब अर्जुन तेंदुलकर को बता दिया भविष्य का क्रिस गेल, आखिर कहना क्या चाहते हैं योगराज सिंह

देश करा रहा आतंकी हमले और इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को खेलना है आईपीएल, विश्वास के साथ कही यह बात

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel