21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है DC, RCB से मिलेगी कड़ी टक्कर

RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. आरसीबी इस सीजन में अब तक घर से बाहर नहीं हारा है. इस टीम से दिल्ली को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.

RCB vs DC: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों ही टीमें 12-12 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह नंबर वन पर पहुंच जाएगी. कुल मिलाकर प्रशंसकों को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. आरसीबी को अपने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (RCB) से आज भी एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी. दोनों ही टीमों ने अपना पिछला मुकाबला जीता हुआ है. दिल्ली ने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था, जबकि आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स पर शानदार जीत दर्ज की थी. दिल्ली आज जब पहले बल्लेबाजी करेगी तो उसे एक बड़ा स्कोर पोस्ट करना होगा. DC is batting first after losing the toss can face tough competition from RCB

विराट कोहली की बल्लेबाजी दूसरी पारी में दिखेगी

टॉस जीतने के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा है और मुझे नहीं लगता कि इसमें बहुत ज्यादा बदलाव होने वाला है और हम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करते हैं. यह हमारे घर पर हमारी पहली जीत है और हम अच्छा क्रिकेट खेलना जारी रखने की कोशिश करेंगे. हर मैच में हम सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए हम सीखते रहना चाहते हैं. साल्ट की जगह बेथेल को प्लेइंग इलेवन शामिल किया गया है.

टॉस के बाद डीसी के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा, ‘यह भी एक फायदा है, लेकिन अगर हम टॉस जीतते, तो मुझे लगता है कि हम केवल बल्लेबाजी करते और दूसरी पारी में विकेट का इस्तेमाल करते. पिछले गेम में ओस नहीं थी, लेकिन मुंबई के खिलाफ खेल में थोड़ी ओस थी. उनके (एलएसजी) पास शीर्ष पर दो विदेशी बल्लेबाज थे, इसलिए मैं उनके खिलाफ गेंदबाजी करना चाहता था. मैं अच्छी लय के साथ गेंदबाजी कर रहा था, योजना लगातार चार ओवर गेंदबाजी करने की नहीं थी, लेकिन मैंने अच्छी गेंदबाजी जारी रखी, इसलिए मैंने इसे जारी रखा. फाफ वापस आ गया है और हम परिस्थिति के अनुसार इम्पैक्ट खिलाड़ी का चयन करेंगे.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन) : फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेट कीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.
इंपैक्ट सब : आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, जेक फ्रेजर मैकगर्क, माधव तिवारी, त्रिपुराना विजय.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन) : विराट कोहली, जैकब बेथेल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेट कीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
इंपैक्ट सब : देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख दार सलाम, मनोज भंडगे, स्वप्निल सिंह.

ये भी पढ़ें…

बैक टू बैक 2 छक्के फिर आउट, LSG के 156.7 KMPH वाले गेंदबाज ने रोहित से ऐसे लिया बदला

दिग्वेश राठी ने सिग्नेचर सेलिब्रेशन से वानखेड़े को कराया चुप, रिकल्टन की धमाकेदार पारी का किया अंत

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel