21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RCB का खेल खराब कर देता CSK, लेकिन इस इंडियन स्टार ने पलट दिया पासा, टॉप पर पहुंची टीम

RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स को एक रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से हराकर अंक तालिका में नंबर वन पर कब्जा कर लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने सीएसके को 114 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन यह टीम 20 ओवर में 111 रन ही बना सकी और दो रन से हार गई. सीएसके पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, अब वह दूसरे टीमों को समीकरण बिगाड़ सकती है.

RCB vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. एक समय ऐसा लग रहा था कि सीएसके आरसीबी को हराकर उसका पूरा समीकरण बिगाड़ देगी, लेकिन आरसीबी के गेंदबाज यश दयाल ने अपनी टीम को हार से बचा लिया. सीएसके को आखिरी ओवर में 15 रनों की जरूरत थी और एमएस धोनी भी पिच पर थे. वह यश दयाल ही थे जिन्होंने आखिरी ओवर में गेंदबाजी की और सीएसके को 15 रन बनाने से रोक दिया. इसी ओवर में उन्होंने धोनी को आउट भी कर दिया. इस ओवर में सीएसके केवल 12 रन ही बना पाया और 2 रन से मुकाबला हार गया. आरसीबी ने सीएसके को 214 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन सीएसके 211 पर ही बना सकी. सीएसके के लिए आयुश म्हात्रे ने 48 गेंद पर 94 रन बना डाले. CSK would have spoiled RCB game but this Indian star turned the tables and team reached on top

विराट कोहली का एक और पचासा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के ओपनरों ने शुरु से ही अपना इरादा स्पष्ट कर दिया. विराट कोहली ने अपना नैचुरल खेल खेला और फिर एक बार अर्धशतक जड़ दिया. सबसे कमाल की पारी तो जैकब बेथल ने खेली. इस युवा बल्लेबाज ने 33 गेंदों पर 8 चौके और दो छक्के की मदद से 55 रन बना डाले. दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी 9.5 ओवर में हो गई. इस बड़ी शुरुआत का फायदा आरसीबी नहीं उठा पाया और और एक 17.4 ओवर में 157 के स्कोर पर संघर्ष करने लगा.

रोमारियो शेफर्ड ने गेंदबाजों की उड़ा दी धज्जियां

इसके बाद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रोमारियो शेफर्ड. इस बल्लेबाज ने खलील अहमद की खाल उतार दी. उनके एक ओवर में इस खिलाड़ी ने 33 रन बना डाले और उनका पूरा इकॉनमी ही खराब कर दिया. शेफर्ड ने 14 गेंद पर 53 रनों की पारी खेली, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. अपनी पारी में शेफर्ड ने 6 छक्के और 4 चौके लगाए. शेफर्ड के इस घातक बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी 2013 के स्कोर पर पहुंच गया जो एक तगड़ा स्कोर था और गेंदबाजों ने इस स्कोर का बचाव भी कर लिया.

पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है सीएसके

प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स आज आरसीबी का खेल बिगाड़ने के इरादे से मैदान पर उतरी थी. 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इसके सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और शैक राशिद ने 51 रनों की साझेदारी की. रवींद्र जडेजा ने भी नाबाद 77 रन बनाए और वह भी केवल 45 गेंद पर. अपनी पारी में जडेजा ने 2 छक्के और 8 चौके लगाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. थाला धोनी 8 गेंद पर एक छक्के की मदद से केवल 12 रन ही बना सके. मैदान पर एक बार डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर बवाल हो गया जो एक फुलटॉस गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. उन्होंने रिव्यू लिया, लेकिन मैदानी अंपायर ने बताया कि 15 सेकंड का समय समाप्त हो चुका है. हालांकि बाद में रिप्ले में दिखा कि गेंद स्टंप्स के बाहर जा रही थी. यह सीएसके के लिए एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा.

ये भी पढ़ें…

2 रन तो छोड़िए, एक रन से भी CSK को हरा चुकी है आरसीबी, देख लीजिए पूरा हिसाब-किताब

RCB का खेल खराब कर देता CSK, लेकिन इस इंडियन स्टार ने पलट दिया पासा, टॉप पर पहुंची टीम

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel