29.1 C
Ranchi
Advertisement

बेंगलुरु हादसे पर कर्नाटक सरकार की कार्रवाई, RCB के मार्केटिंग हेड समेत तीन लोग हिरासत में

Bengaluru Stampede RCB Marketing Head Arrested: बेंगलुरु पुलिस ने चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के मामले में आरसीबी के मार्केटिंग हेड निखिल सोसाले को गिरफ्तार किया है. विजय जश्न के आयोजकों डीएनए एंटरटेनमेंट के तीन कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया गया है.

Bengaluru Stampede RCB Marketing Head Arrested: आरसीबी के जश्न समारोह में मची भगदड़ पर पुलिस ऐक्शन शुरू हो गया है. बेंगलुरु पुलिस ने आरसीबी के मार्केटिंग हेड, निखिल सोसाले को बुधवार, 4 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. निखिल सोसाले को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मुंबई के लिए उड़ान भरते समय हिरासत में लिया गया. सोसाले डायजियो इंडिया में आरसीबी के मार्केटिंग और राजस्व प्रमुख हैं. इसके अलावा विक्ट्री परेड के आयोजकों, डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के तीन कर्मचारियों किरण, सुमन्थ और सुनील मैथ्यू को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.

यह कार्रवाई कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के निर्देश पर हुई है. उन्होंने आरसीबी टीम के प्रमुख प्रतिनिधियों, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के अधिकारियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था. इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है, जिसमें हत्या का आरोप न होते हुए भी गंभीर लापरवाही शामिल है.

पुलिस पूछताछ जारी

इन कर्मचारियों से कुब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही है, जहां भगदड़ की एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर में आरसीबी, आयोजन कंपनी और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को आरोपी बनाया गया है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केएससीए के सचिव और कोषाध्यक्ष फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस उनके घर पहुंची थी, लेकिन वे वहां नहीं मिले.

आरसीबी के ट्वीट से लोगों को मिली जानकारी

आरसीबी की पहली आईपीएल जीत के जश्न में शामिल होने के लिए बुधवार, 4 मई को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर लाखों की संख्या में फैंस इकट्ठा हो गए थे.  इस दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 56 अन्य लोग घायल हो गए. आरसीबी प्रबंधन ने अपनी जीत के जुलूस के बारे में पुलिस से सलाह-मशविरा नहीं किया था, जबकि उनका ट्वीट वायरल हो गया था और इसे एक मिलियन से अधिक लोग देख चुके थे. बाद में उन्होंने पुलिस से अनुमति मांगी, जो मना कर दी गई थी. कर्नाटक सरकार ने भगदड़ में हुई लापरवाही के कारण कई शीर्ष पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है, जिनमें बेंगलुरु सिटी कमिश्नर बी दयानंद भी शामिल हैं. 

इंग्लैंड दौरे को लेकर दबाव में हैं गौतम गंभीर! सीरीज से पहले खोला राज, खुद बताया क्या है कारण

‘टेस्ट संन्यास पर पिता निराश थे’, रोहित शर्मा ने बताया; उनकी क्रिकेट बारीकियों समझ और संघर्षों ने यहां तक पहुंचाया

‘सोचा अंगूठा कटवा दूं’, क्रिकेटर ने बताया स्याह सच, महीनों खेल से रहा दूर अब भारत के खिलाफ टेस्ट में करेगा वापसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel