11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MI के खिलाफ अहम मुकाबले में क्यों नहीं खेल रहे अक्षर पटेल, सामने आई वजह

MI vs DC: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के अहम मुकाबले में अक्षर पटेल को बाहर बैठना पड़ा है. अक्षर की जगह फाफ डुप्लेसी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने अक्षर की गैरमौजूदगी के कारणों पर प्रकाश डाला और बताया कि उनको कई दिनों से फ्लू है, इस वजह से वह आज खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

MI vs DC: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में अक्षर पटेल की जगह फाफ डुप्लेसी टॉस के लिए आए , जिससे प्रशंसकों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई. कुछ मिनट बाद, डुप्लेसी ने खुद अक्षर पटेल की अनुपस्थिति के कारणों का खुलासा करके सस्पेंस खत्म कर दिया. डुप्लेसी ने कहा कि अक्षर गंभीर फ्लू से पीड़ित थे. दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है. प्लेऑफ में केवल एक सीट बची है और इसके दो दावेदार एमआई और दिल्ली ही है. अक्षर ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से इस सीजन में सभी को प्रभावित किया है. उनकी गैरमौजूदगी में टीम को काफी परेशानी हो सकती है. दिल्ली अगर यह मुकाबला हारता है तो वह बाहर हो जाएगा.

फ्लू से पीड़ित हैं अक्षर पटेल

टॉस के बाद स्टैंड इन कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा, ‘वह पिछले दो दिनों से बहुत बीमार हैं, उन्हें फ्लू हो गया है. हमें आज उनकी कमी खलेगी. डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. टीम की संरचना के बारे में पूछे जाने पर डुप्लेसी ने कहा, ‘अक्षर जैसे बेहतरीन गेंदबाज और शानदार बल्लेबाज के लिए कोई समान विकल्प नहीं है. डु प्लेसिस ने कहा, ‘अक्षर टीम में नहीं है, अक्षर दो खिलाड़ी हैं और उसे बदलना मुश्किल है. हम देखेंगे कि यह कैसे होता है.’ मध्य प्रदेश के युवा तेज गेंदबाज ऑलराउंडर माधव तिवारी को अक्षर की जगह टीम में शामिल किया गया.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा कि डीसी पिछले कुछ मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाई है, लेकिन वे बुधवार को एमआई को हराकर प्लेऑफ के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेंगे. उन्होंने कहा, ‘सीजन का आखिरी गेम, आपके पास शीर्ष चार में पहुंचने का मौका है. आप मुस्कुराएंगे और आप दोनों हाथों से उस अवसर को पकड़ लेंगे. आज एक अच्छी टीम के साथ खेलते हुए, हम इसके लिए तैयार हैं. हम पिछले 5-6 मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. हर दिन एक नया अवसर मिलता है.’ डु प्लेसिस अंतरराष्ट्रीय स्तर और आईपीएल दोनों में एक बेहद अनुभवी कप्तान हैं. हालांकि, डीसी को निश्चित रूप से इस मैच में अक्षर की हरफनमौला क्षमता की कमी खलेगी, जहां मौसम भी निर्णायक भूमिका निभा सकता है.

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार.
दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट सब : केएल राहुल, सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, त्रिपुराना विजय, मनवंत कुमार.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel