22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video: ऋषभ पंत फिर हुए फ्लॉप, LSG के मालिक संजीव गोयनका का रिएक्शन वायरल

LSG vs SRH: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर रन बनाने में नाकाम रहे. वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ महज 7 रन बनाकर आउट हो गए. उनके लगातार खराब प्रदर्शन से टीम के मालिक संजीव गोयनका हैरान हैं, क्योंकि उन्होंने पंत को नीलामी में 27 करोड़ रुपये देकर टीम में शामिल किया है.

LSG vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग में ऋषभ पंत का बल्ले से खराब प्रदर्शन जारी रहा, सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ आईपीएल 2025 के अहम मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान छह गेंदों पर सात रन बनाकर आउट हो गए. पंत को ईशान मलिंगा ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच पकड़कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. मलिंगा ने एक धीमी यॉर्कर से पंत को धोखा दिया. गेंद हवा में उछली और मलिंगा ने उसे पकड़ने के लिए हवा में उछल गए. गेंद उनकी उंगलियों में फंस गई और पंत का एक और फ्लॉप शो जारी रहा. कैमरों ने पंत के आउट होने के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका को स्टैंड से बाहर निकलते हुए दिखाया. जाहिर तौर पर गोयनका काफी नाराज थे. Watch Video Rishabh Pant flopped again LSG owner Sanjiv Goenka’s reaction viral

नीलामी में 27 करोड़ में बिके थे ऋषभ पंत

पिछले साल मेगा नीलामी में ऋषभ पंत को एलएसजी ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि, उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और उन्होंने 13 मैचों में सिर्फ 135 रन बनाए हैं. इस बीच, एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर लखनऊ के एकाना स्टेडियम में एलएसजी के खिलाफ गेंदबाजी का विकल्प चुना. एलएसजी, जो मुश्किल से एक धागे से लटकी हुई है, आखिरी प्लेऑफ स्पॉट के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाली तीन शेष टीमों में से एक है. वर्तमान में तीन मैचों की हार के क्रम में, लखनऊ को अपने शेष मैच जीतने ही होंगे, ताकि 16 अंक हो जाएं.

दूसरे टीमों के परिणाम पर निर्भर होगा LSG

एलएसजी को यह भी उम्मीद करनी होगी कि बाकी टीमों का परिणाम भी उनके अनुकूल आए, तभी यह टीम प्लेऑफ में जगह बना पाएगी. गुजरात टाइटंस ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से रौंदकर प्लेऑफ में प्रवेश किया. साथ ही गुजरात की जीत की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स भी प्लेऑफ में पहुंच गई है. न्यूजीलैंड के धमाकेदार खिलाड़ी विल ओ’रुर्के को उनकी पहली लखनऊ कैप सौंपी गई, जो कैश-रिच लीग में उनका पहला प्रदर्शन था.

मुश्किल से पार हुआ 200 का आंकड़ा

टॉस जीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और लखनऊ को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. विल जैक्स और एडन मारक्रम ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और ओपनिंग करते हुए शतकीय साझेदारी की. जैक्स के आउट होने के बाद रनों की गति थोड़ी कम पड़ गई और टीम एक समय जहां आसानी से 200 के आंकड़े को पार कर जाएगी. हालांकि मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने उस प्रकार का प्रदर्शन नहीं किया.

ये भी पढ़ें…

Asia Cup से बाहर नहीं होगी टीम इंडिया, BCCI ने मीडिया रिपोर्ट को बताया फर्जी

Asia Cup से बाहर नहीं होगी टीम इंडिया, BCCI ने मीडिया रिपोर्ट को बताया फर्जी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel