22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

LSG प्लेऑफ की दौड़ से बाहर, अभिषेक शर्मा के विस्फोटक पचासे के दम पर SRH ने 6 विकेट से हराया

LSG vs SRH IPL 2025: सोमवार को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को एक और करारी हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस टीम को इसके ही घर में 6 विकेट से हरा दिया. इस हार की वजह से लखनऊ की टीम अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. 27 करोड़ के सबसे महंगे खिलाड़ी पंत पूरे टूर्नामेंट में कोई कमाल नहीं दिखा पाए.

LSG vs SRH IPL 2025 LSG out of playoff race SRH beat by 6 wickets Abhishek Sharma explosive fifty सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को छह विकेट से हरा दिया है. इस हार के साथ ही एलएसजी की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी. एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 205 रन बनाये. सनराइजर्स ने 18.2 ओवर में चार विकेट गवांकर लक्ष्य हासिल कर लिया. सनराइजर्स के लिए अभिषेक शर्मा ने 20 गेंद में 59 रन की आक्रामक पारी खेली. अपनी पारी के दौरान अभिषेक ने 6 छक्के और 4 चौके लगाए. उनकी पारी को रोका दिग्वेश राठी ने. हालांकि मैदान पर ही राठी और अभिषेक आपस में भिड़ गए. फिर अंपायर ने मामले को शांत किया. अभिषेक की पारी के दम पर सनराइजर्स ने 7 ओवर में ही 90 का स्कोर पार कर लिया. एलएसजी के लिए दिग्वेश राठी ने चार ओवर में 37 रन देकर दो विकेट लिये.

मार्श और मारक्रम ने की शतकीय साझेदारी

इससे पहले मिशेल मार्श और एडेन मारक्रम की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 7 विकेट पर 205 रन तक पहुंचा दिया. मार्श ने 39 गेंद की पारी में छह चौके और चार छक्के की मदद से 65 जबकि मारक्रम ने 38 गेंद में 61 रन की पारी में चार छक्के और इतने ही चौके जड़े. दोनों की आक्रामक पारी से एलएसजी ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 69 रन बना लिये. मार्श ने अपने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर छक्का लगाकर शुरुआत की, जबकि मारक्रम ने पारी के दूसरे ओवर में पदार्पण कर रहे वामहस्त स्पिनर हर्ष दुबे के खिलाफ स्ट्रेट में बाउंड्री लगाई.

कमिंस ने रणजी ट्रॉफी में रिकॉर्ड विकेट लेने वाले दुबे को जल्द ही गेंद थमा दी और एलएसजी के सलामी बल्लेबाजों ने इस नये खिलाड़ी को निशाना बनाने की पूरी कोशिश की. मार्श ने उनके पहले ओवर की दूसरी गेंद पर लांग ऑन की तरफ छक्का जड़ा जबकि मारक्रम ने इस गेंदबाज के दूसरे ओवर में अपनी पारी का पहला छक्का लगाया. पारी के इस चौथे ओवर में मारक्रम को स्टंप करने का मुश्किल मौका इशान किशन ने गंवा दिया. उन्हें नौवें ओवर में पारी का दूसरा जीवनदान मिला जब अनिकेत वर्मा ने जीशान अंसारी की गेंद पर उनका कैच टपका दिया. उन्होंने इसका जश्न दुबे के खिलाफ छक्का जड़ा लेकिन इस 22 साल के गेंदबाज ने मार्श को आउट कर इस लीग की पहली सफलता हासिल की.

लखनऊ के मध्यक्रम बल्लेबाजों ने किया निराश

तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान ऋषभ पंत का खराब लय जारी रहा. वह सात रन बनाकर मलिंगा की गेंद पर रिटर्न कैच दे बैठे. एलएसजी की टीम इसके बाद 11वें से 15वें ओवर तक दो विकेट के नुकसान पर 38 रन ही बना सकी. निकोलन पूरन ने 26 गेंद में 45 रन की आक्रामक पारी खेलकर टीम को 200 रन के करीब पहुंचाया लेकिन वह सहजता से छक्के लगाने में संघर्ष करते दिखे. मौजूदा सत्र में पहली बार गेंदबाजी कर रहे नीतिश रेड्डी ने आखिरी ओवर में 20 रन खर्च किये. आकाश दीप ने अपनी पहली और पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर एलएसजी के स्कोर को 200 रन के पार पहुंचा दिया.

ये भी पढ़ें…

Watch Video: ऋषभ पंत फिर हुए फ्लॉप, LSG के मालिक संजीव गोयनका का रिएक्शन वायरल

Watch Video: प्रीति जिंटा ने जैसे ही पकड़ा वैभव सूर्यवंशी का हाथ, बज उठा गाना ‘कोई मिल गया…’

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel