21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

LSG vs PBKS: क्या लखनऊ की पिच बिगाड़ेगी पंजाब का खेल, देखें पिच रिपोर्ट और संभावित Playing-11

LSG vs PBKS: किस टीम का पलड़ा भारी है, दोनों टीमों की प्लेइंग-11 क्या हो सकती है और क्या है पिच रिपोर्ट, आइए जानते है सब कुछ इस खबर में.

LSG vs PBKS: लखनऊ और पंजाब के बीच आज आईपीएल 2024 का 11वां खेला जाने वाला है. इस मैच को लेकर दोनों टीमों ने जमकर पसीना बहाया है. अपना पहला मैच हार कर आ रही लखनऊ की टीम इस सीजन की पहली जीत की तलाश में है. वहीं, पंजाब की टीम अपनी दूसरी जीत की ओर बढ़ना चाहेगी. ऐसे में किस टीम का पलड़ा भारी है, दोनों टीमों की प्लेइंग-11 क्या हो सकती है और क्या है पिच रिपोर्ट, आइए जानते है सब कुछ इस खबर में.

LSG vs PBKS: लखनऊ को भी अच्छे प्रदर्शन की आस

लखनऊ सुपर जायंट्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में 20 रन से हार का सामना करना पड़ा था. मार्क वुड और डेविड विली की अनुपस्थिति में एलएसजी के तेज गेंदबाज कमजोर दिखे जिसमें मोहसिन खान, नवीन उल हक और यश ठाकुर से जिम्मेदारी उठाने की उम्मीद थी. कप्तान राहुल ने भी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाने का फैसला किया और वापसी वाले मैच में 58 रन की पारी खेली. साथ ही वह उम्मीद करेंगे कि उनकी सलामी जोड़ीदार क्विंटन डिकॉक पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में वापसी करे. टीम को देवदत्त पडीक्कल, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा और क्रुणाल से भी निचले क्रम में अच्छे प्रदर्शन की आस होगी.

Lsg Vs Pbks
Lsg vs pbks

LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स को खेलना होगा ओवरऑल गेम

वहीं पंजाब किंग्स की अगर बात करें तो अभी तक दो में एक में जीत हासिल कर टीम यहां आ रही है. शिखर धवन की अगुआई वाली टीम को पावरप्ले में रन गति में तेजी लाने की जरूरत है और ऐसा तभी होगा जब पहले दो मैच में विफल रहने वाले जॉनी बेयरस्टो धमाकेदार बल्लेबाजी करें. शिखर धवन को भी आगे अपने स्ट्राइक रेट में तेजी लाने की जरूरत है. उन्होंने खुद ही स्वीकार किया था कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बल्लेबाजी धीमी रही थी. तेज गेंदबाजी विभाग में कागिसो रबाडा को करन, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल से और अधिक सहयोग की उम्मीद होगी. बायें हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार प्रभावी रहे जबकि लेग स्पिनर राहुल चाहर को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी.

Lsg Vs Pbks
Lsg vs pbks

LSG vs PBKS: Pitch Report

बात अगर आज होने वाले मैच की करें तो यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. क्रिकेट एक्स्पर्ट्स की मानें तो लखनऊ का नया स्टेडियम गेंदबाजों के लिए बेहद अनुकूल रहा है. लेकिन, उम्मीद है कि बल्लेबाज इस चीज को ध्यान में रखते हुए आज खेलने उतरेंगे. शाम में ओस गिरने की संभावना है जो इस खेल को कांटेदार बना सकता है. इस मैच में स्पिनर अपनी टीमों की सफलता में अहम भूमिका सकते है.

LSG vs PBKS: संभावित Playing-11

LSG : केएल राहुल (सी), क्यू डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, केएच पंड्या, एमपी स्टोइनिस, दीपक हुडा, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान-आई, नवीन-उल-हक, वाईएस ठाकुर
PBKS : शिखर धवन (कप्तान), जेएम बेयरस्टो, एसएम कुरेन, जेएम शर्मा (विकेटकीपर), एलएस लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, एचवी पटेल, के रबाडा, अर्शदीप सिंह, आरडी चाहर

Aditya kumar
Aditya kumar
I adore to the field of mass communication and journalism. From 2021, I have worked exclusively in Digital Media. Along with this, there is also experience of ground work for video section as a Reporter.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel