19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

27 करोड़ का सबसे महंगा खिलाड़ी, एक बार फिर जीरो पर आउट, इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे मीम्स

LSG vs DC: एक बार फिर आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत एक बार फिर शून्य पर आउट हो गए. पंत आईपीएल सीजन में पंत सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. हालांकि, अब तक उनका बल्ले से प्रदर्शन अब तक संतोषजनक नहीं रहा है. पंत इससे पहले 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ही शून्य पर आउट हो गए थे. पंत आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने आए और बोल्ड हो गया.

LSG vs DC: आईपीएल (IPL) के इतिहास में 27 करोड़ रुपये में सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईपीएल 2025 के मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मैच के दौरान एक अजीबोगरीब फैसला किया. एलएसजी के कप्तान, जो आमतौर पर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं, इस मैच में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए, वह भी आखिरी ओवर में. इतना ही नहीं, वह केवल दो गेंद का सामना कर पाए और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. अपने होम ग्राउंड पर पंत के इस कारनामें की सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ रही है. टॉस के समय, पंत के दाहिने हाथ पर भारी टेप लगी हुई थी. हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि इसका उनके नंबर 7 पर आने से कोई लेना-देना था या नहीं. बाद में, पंत ने विकेटकीपिंग भी की. most expensive player of 27 crores rishabh pant once again out on zero

सोशल मीडिया ने पंत को खूब चिढ़ाया

सोशल मीडिया यूजर्स ने ऋषभ पंत को इतनी देर से मैदान पर आने के लिए आड़े हाथों लिया, क्योंकि एलएसजी 160 का आंकड़ा भी छूने में संघर्ष कर रही थी. वास्तव में, एलएसजी 20 ओवर में सिर्फ 159/6 रन ही बना सकी. दिल्ली के तेज गेंदबाजों की शानदार विविधता और कप्तान ऋषभ पंत की चोट के कारण लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम मंगलवार को आईपीएल मैच में 6 विकेट पर 159 रन ही बना सकी. मुकेश कुमार (4 ओवर में 4/33), मिशेल स्टार्क (4 ओवर में 1/25) और दुष्मंथा चमीरा (3 ओवर में 1/25) की तिकड़ी ने धीमी गेंदों का बेहतरीन इस्तेमाल किया और एलएसजी ने 10 ओवर में 87/1 के स्कोर के बाद 150 रन का आंकड़ा पार किया.

एक ही टीम के खिलाफ दो बार शून्य पर आउट हुए पंत

इससे पहले 24 मार्च को भी पंत शून्य पर आउट हुए थे. संयोग देखिए कि उस समय भी उनका मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से ही था, केूवल उनको आउट करने वाला गेंदबाज दूसरा था. उस मैच में वह कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए थे, जबकि आज वह मुकेश कुमार के शिकार बने हैं. आखिरी के 10 ओवरों में एलएसजी केवल 72 रन ही बना सकी, जो टूर्नामेंट में उनका अब तक का न्यूनतम टीम स्कोर है. पंत की चोटिल हथेली के कारण एलएसजी की स्कोर को बढ़ाने की संभावना भी प्रभावित हुई, क्योंकि कप्तान पंत सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और दो गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए.

मार्कराम और मिशेल मार्श ने बचाई लखनऊ की इज्जत

छोटे कद के आयुष बदोनी (21 गेंदों पर 36 रन), जो ताकत की बजाय गेंद की टाइमिंग पर अधिक निर्भर करते हैं, ने अपनी भूमिका निभाई, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी की गहराई को देखते हुए कोई नहीं कह सकता कि यह पर्याप्त होगा या नहीं. यह डीसी की गेंदबाजी इकाई का एक और शानदार प्रदर्शन था, जो टूर्नामेंट के पहले भाग में शानदार रही है. एडेन मार्कराम (33 गेंदों पर 52 रन) ने अच्छी बल्लेबाजी की और मिशेल मार्श (36 गेंदों पर 45 रन) ने एक बार सहायक भूमिका निभाते हुए टीम के लिए जरूरी साझेदारी की. पहले 10 ओवरों के दौरान गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आ रही थी और उछाल भी समान था.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन) : एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव.
इंपैक्ट सब : आयुष बडोनी, मयंक यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्जके, हिम्मत सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन) : अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार.
इंपैक्ट सब : जेक फ्रेजर मैकगर्क, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा, माधव तिवारी, त्रिपुराना विजय.

ये भी पढ़ें…

11 साल पहले देखा 50 शतकों का सपना, 2025 में भविष्यवाणी की तरह हुआ पूरा, हैरान हुआ विश्व क्रिकेट

Watch Video: निकोलस पूरन के छक्के से फूटा जिस फैन का सिर, बाद में खुद जाकर मिले और गिफ्ट की ये चीज

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel