28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बीच IPL नीता अंबानी ने खरीद लिया KK का ये सितारा, इसी सीजन खेलता आएगा नजर

IPL News: आईपीएल में केकेआर के लिए खेल रहे डिकॉक चार साल बाद एक बार फिर मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी से जुड़ने जा रहे हैं, वह 2019 और 2020 में MI की खिताबी जीत का अहम हिस्सा रह चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद अब वह पूरी तरह टी20 लीग्स पर फोकस कर रहे हैं. इस बार मेजर लीग क्रिकेट में MINY को डिकॉक से दमदार शुरुआत की उम्मीद है. Quinton de Kock to play for MI New York.

IPL News: आईपीएल में केकेआर के खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक चार साल बाद एक बार फिर मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने जा रहे हैं. वह 2019 और 2020 में आईपीएल खिताब जीतने वाली MI टीम का अहम हिस्सा थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद डिकॉक अब पूरी तरह से टी20 लीग्स पर फोकस कर रहे हैं और MINY को उनसे शानदार शुरुआत की उम्मीद है. दरअसल आईपीएल की तर्ज पर अमेरिका में खेली जाने वाली मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के आगामी सीजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस लीग में भारतीय फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की अमेरिकी शाखा, MI न्यूयॉर्क (MINY), इस बार अपनी किस्मत बदलने के इरादे से मैदान में उतरने जा रही है. Quinton de Kock to play for MI New York.

पिछले सीजन में अंक तालिका में सबसे नीचे रहने वाली MINY ने इस बार अपनी टीम में बड़े बदलाव किए हैं, खासकर विदेशी खिलाड़ियों को लेकर. टीम ने इस बार दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी अजमतुल्लाह उमरजई जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारों को टीम में शामिल किया है. डिकॉक के साथ उनके हमवतन जॉर्ज लिंडे भी टीम में शामिल हुए हैं, जिन्होंने हाल ही में MI केप टाउन के लिए SA20 खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. लिंडे अब अपने MI केप टाउन के साथी उमरजई के साथ MLC में खेलते नजर आएंगे. Quinton de Kock in MLC.

उमरजई को हाल ही में वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया था, जिससे उनकी लोकप्रियता और प्रदर्शन का स्तर साफ झलकता है. इसके अलावा, तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक भी टेक्सस सुपर किंग्स से MINY में शामिल हो गए हैं, जिससे टीम में अफगानी तड़का और भी मजबूत हो गया है. विदेशी खिलाड़ियों की फेरबदल के बीच MINY ने अपने पुराने भरोसेमंद खिलाड़ियों को भी बरकरार रखा है. किरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, ट्रेंट बोल्ट और राशिद खान जैसे अनुभवी खिलाड़ी एक बार फिर टीम के केंद्र में होंगे. हालांकि टीम ने इस बार टिम डेविड, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा और युवा सनसनी डेवाल्ड ब्रेविस को रिलीज कर दिया है, जो पिछले सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए थे.

टीम ने न सिर्फ विदेशी बल्कि घरेलू स्तर पर भी बड़े बदलाव किए हैं. MINY ने भारतीय घरेलू क्रिकेट के दमदार नामों जैसे अग्नि चोपड़ा, तेजिंदर ढिल्लों, शरद लुंबा और कुँवरजीत सिंह को अपनी टीम में शामिल किया है ताकि बल्लेबाजी में गहराई लाई जा सके. MLC 2025 का आगाज 12 जून से होगा और शुरुआती मुकाबले कैलिफोर्निया के ऐतिहासिक कोलिजियम स्टेडियम में खेले जाएंगे, जो पहली बार लीग के वेस्ट कोस्ट विस्तार का हिस्सा बनेगा. MINY इस बार पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी और उम्मीद की जा रही है कि यह नया संयोजन टीम के प्रदर्शन में बड़ा बदलाव ला सकता है.

वहीं क्विंटन डी कॉक का आईपीएल 2025 में अब तक का सफर मिला-जुला रहा है. चार मैचों में उन्होंने कुल 103 रन बनाए हैं, लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी साफ देखी गई है. जहां सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के खिलाफ वे महज 1-1 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भी वे केवल 4 रन ही जोड़ सके. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने अपनी क्लास दिखाते हुए शानदार 97 रन की नाबाद पारी खेली, जो इस सीजन में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. केकेआर को उनसे उम्मीद होगी कि वे आने वाले मुकाबलों में भी इसी अंदाज में खेलते रहें और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाएं.

एमआई न्यूयॉर्क 2025 टीम: कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान, मोनंक पटेल, नोस्तुश केंजीगे, हीथ रिचर्ड्स, एहसान आदिल, सनी पटेल, रुशिल उगरकर, जॉर्ज लिंडे, क्विंटन डी कॉक, माइकल ब्रेसवेल, नवीन-उल-हक

जहीर खान से मिलने पहुंचे रोहित शर्मा, बीच में मिले ‘लॉर्ड’, फिर हुई गजब की नोकझोक

क्रिस गेल की रेटिंग, रोहित और कोहली नहीं, इन तीन खिलाड़ियों को दिए सबसे ज्यादा नंबर, धोनी के लिए कही बड़ी बात

बदसलूकी और फिर किट बैग पर मारी लात, यशस्वी जायसवाल ने इस खिलाड़ी के कारण छोड़ी मुंबई, रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel