IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के उद्घाटन मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके ही मैदान पर 7 विकेट से हराकर साबित कर दिया कि वह इस सीजन की सबसे तगड़ी टीम है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की कमर हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या ने तोड़ी. उन्होंने तीन सबसे धाकड़ बल्लेबाजों को आउट कर केकेआर को बैकफुट पर ला दिया. क्रुणाल ने तीन विकेट चटकाए, जिसमें कप्तान आजिंक्य रहाणे, विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर का विकेट शामिल था.
क्रुणाल पांड्या ने चटकाए सबसे अधिक 3 विकेट
क्रुणाल पांडया के इस प्रदर्शन ने केकेआर को 20 ओवर में 174 के स्कोर पर रोक दिया और आरसीबी ने आसानी से यह मुकाबला जीत लिया. मैच के बाद प्रेजेंटेशन में क्रुणाल ने अपने छोटे भाई हार्दिक का नाम लिए बिना उनके लिए काफी कुछ कह दिया. उन्होंने कहा कि वह पिछले एक साल से काफी तकलीफ में है. हार्दिक के बारे में बात करते हुए क्रुणाल का गला भर आया. हार्दिक का पिछले ही साल तलाक हुआ है. दोनों भाईयों को प्रदर्शन को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.
For his impressive and game changing spell of 3⃣/2⃣9⃣, Krunal Pandya bagged the Player of the Match award that helped #RCB register a 7⃣-wicket victory 👌👌
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/C9xIFpQDTn#TATAIPL | #KKRvRCB | @RCBTweets | @krunalpandya24 pic.twitter.com/NqbiTqasNT
आलोचकों को क्रुणाल ने दिया मुंहतोड़ जवाब
ईडन गार्डन्स में मुकाबले के बाद क्रुणाल ने अपने आलोचकों को जवाब दिया और कहा, ‘आप हमें तोड़ सकते हैं, आप हमें चकनाचूर कर सकते हैं, लेकिन आप हमें मार नहीं सकते. हम हमेशा वापसी करेंगे. हम एक परिवार के तौर पर काफी करीब हैं. हार्दिक ने पिछले कुछ सालों में बहुत कुछ झेला है और मैंने इसके बारे में कुछ नहीं कहा है.’ मुंबई के प्रशंसकों ने 17वें सीजन में रोहित शर्मा की जगह कप्तानी करने के लिए हार्दिक की हूटिंग की. वह अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग हो गए और रोहित के रिटायरमेंट के बाद उन्हें टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी के लिए नहीं चुना गया.
नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं क्रुणाल पांड्या
दूसरी ओर, क्रुणाल राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं कर पाए हैं और लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑलराउंडर को रिटेन नहीं किया. इन सब के बीच क्रुणाल ने कहा, ‘वह (हार्दिक) मजबूती से खड़ा रहा और मैच जीतने वाला प्रदर्शन किया. टी20 विश्व कप जीतने के बाद वह रोया और इससे पता चला कि यह उसके लिए क्या मायने रखता है. मैं उसके लिए वाकई बहुत खुश था.’ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी हार्दिक के प्रदर्शन को भुलाया नहीं जा सकता. आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में क्रुणाल ने भी खुद को साबित कर दिया.
ये भी पढ़ें…
भगवान इंद्र को पसंद आया आईपीएल का खेल, 90% बारिश की भविष्यवाणी हुई फेल
बिना बैटिंग किए विराट कोहली ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, इस क्लब में होंगे शामिल