13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2025: सीएसके ने एमएस धोनी को क्यों किया रिटेन, रिकी पोंटिंग ने किया बड़ा खुलासा

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए भी एक खिलाड़ी के रूप में एमएस धोनी को बरकरार रखा है. उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान ने बताया कि आखिरी सीएसके ने धोनी को क्यों रिटेन किया.

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को एक बार फिर रिटेन कर इस बात के संकेत दे दिए हैं कि धोनी एक खिलाड़ी के तौर पर अगले साल भी मैदान पर नजर आएंगे. माही के फैंस ने फ्रेंचाइजी के इस फैसले के बाद राहत की सांस ली होगी, क्योंकि पिछले सीजन के बाद ही उनके रिटायरमेंट की चर्चा जोरों पर थी. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने इस बात पर से पर्दा उठाया है कि आखिरी सीएसके ने धोनी को एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन क्यों किया. आईसीसी रिव्यू के नवीनतम एपिसोड में होस्ट संजना गणेशन से बात करते हुए पोंटिंग ने क्रिकेट में धोनी की स्थायी विरासत की खुलकर तारीफ की.

IPL 2025: धोनी अब भी एक शानदार खिलाड़ी

आईसीसी के पोडकास्ट पर रिकी पोंटिंग ने कहा, “दो सत्र पहले शायद उनका (धोनी का) सबसे खराब सत्र था, लेकिन पिछले साल उन्होंने फिर से वापसी की और पुराने एमएस धोनी की तरह कुछ मैचों में प्रभाव डाला.” उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अब भी स्थिति वैसी ही होगी. हो सकता है कि टीम उन्हें पूरे सत्र तक न खिला पाएं. वे उन्हें एक मैच के लिए बाहर रखने और यहां-वहां आराम देने के बारे में सोच सकते हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाया जा सके.”

IPL 2025: एमएस धोनी फिर मचाएंगे धमाल, यहां देखें रिटेन किए गए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

जब MS Dhoni को क्रिकेट के नियम समझाने लगीं पत्नी साक्षी, कहा- तुमको कुछ नहीं पता

IPL 2025: पोंटिंग ने धोनी को बताया एक लीडर

दो बार आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान के रूप में, पोंटिंग ने खिलाड़ी और संरक्षक दोनों के रूप में धोनी की असाधारण क्षमता पर अपनी राय दी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि धोनी का अनुभव और नेतृत्व अमूल्य है. यह तब भी होता है जब वह कप्तानी नहीं कर रहे हों या मैदान पर नहीं हों. पोंटिंग का मानना है कि हाल की चोटों के बावजूद धोनी सीएसके में एक अपूरणीय उपस्थिति लेकर आते हैं. उन्होंने धोनी की विकसित होने और प्रभावशाली बने रहने की क्षमता पर प्रकाश डाला, जो केवल क्रिकेट दिग्गजों में पाई जाने वाली विशेषता है.

Dhoni 7 1
MS Dhoni

IPL 2025: आखिरी ओवर में भी दिखता है धोनी का दम

पोंटिंग ने कहा, “वह जिस भी टीम में हों, चाहे वह कप्तान हों या नहीं, वह हमेशा उस टीम के लिए मार्गदर्शक और नेता रहेंगे, चाहे वह खेल रहे हों, चाहे वह मैदान के बाहर बैठे हों, वह ऐसे ही हैं. वह चेन्नई के लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि वह मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह नेतृत्व करते हैं.” उन्होंने धोनी के लंबे करियर के बारे में कहा, “सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी वे हैं जो लंबे समय तक, 10, 12, 14 साल के करियर तक, इतना ऊंचा स्तर बनाए रखने में सक्षम हैं.” पोंटिंग ने कहा, “वह अब पारी की अंतिम 20 गेंदों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन फिर भी दिखा रहे हैं कि ऐसा करके आप खेल पर बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं.”

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel