IPL 2025 Virat Kohli and Swastik Chikara: रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु (RCB) एक ऐसी फ्रेंचाइजी है, जिसमें पार्टियों का अपनी ही जोर दिखता है. पहले क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और विराट कोहली जब इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे, तब इसका अलग ही क्रेज देखने को मिलता था. खैर, उनके जाने से ये अब भी कम नहीं हुआ है. 3 अप्रैल को टीम के खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा के जन्मदिन पर एकबार फिर वही झलक देखने को मिली. हालांकि ज्यादातर युवा खिलाड़ी जब विराट कोहली के आसपास होते हैं, तो उनके सामने बोलने या सहज महसूस करने में हिचकिचाते हैं, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के युवा बल्लेबाज स्वस्तिक चिकारा बिल्कुल अलग हैं. वह न सिर्फ बेझिझक कोहली से बातचीत करते हैं, बल्कि कई बार मजाक में हद भी पार कर जाते हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कोहली के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
कुछ दिनों पहले ही चिकारा ने बिना पूछे कोहली के बैग से उनका परफ्यूम निकालकर इस्तेमाल कर लिया था और अब अपने जन्मदिन पर उन्होंने कोहली की उंगली ही काट ली. यही नहीं, इसके बाद उन्होंने कैमरे की ओर देखते हुए कोहली से घड़ी गिफ्ट करने की डिमांड भी कर डाली. RCB की तरफ से पोस्ट किए गए इस वीडियो में स्वस्तिक चिकारा केक काटते नजर आते हैं. पहले वह केक कोहली को खिलाते हैं और जब कोहली उन्हें केक खिलाने लगते हैं, तो वह उनकी उंगली को अपने दांतों से दबाकर बैठ जाते हैं. इस पर कोहली हंसते हुए कहते हैं, “कम से कम मेरी उंगली तो छोड़ दो.” यह सुनकर वहां मौजूद सभी खिलाड़ी ठहाके लगाने लगते हैं. इसके बाद चिकारा मजाक में कैमरे की ओर देखकर कहते हैं, “विराट भाई से 2-3 घड़ी गिफ्ट करवा दो.” कोहली भी इस मजाक पर मुस्कुराते हैं. Royal Challengers Bengaluru.
स्वस्तिक चिकारा के जन्मदिन का जश्न सिर्फ कोहली तक ही सीमित नहीं रहा. उन्होंने टीम के अन्य खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के साथ भी इसे सेलिब्रेट किया. वह बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक और हेड कोच एंडी फ्लावर को भी केक खिलाते हैं, जबकि टीम के बाकी खिलाड़ी मस्ती-मजाक में उनके चेहरे पर केक लगाने से नहीं चूकते. यह सब तब हुआ जब पिछली रात RCB को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बावजूद टीम के खिलाड़ियों के बीच उत्साह कम नहीं हुआ. इस समय RCB ने तीन में से दो मैच जीते हैं और अंक तालिका में टॉप-3 में बनी हुई है.
स्वस्तिक चिकारा ने बचपन से ही क्रिकेट को अपना सबकुछ मान लिया और कभी स्कूल नहीं गए. यूपी टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद RCB ने उन्हें 2025 की नीलामी में 30 लाख रुपये में खरीदा, हालांकि 2024 में उन्हें खरीदने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने भी उनके लिए बोली लगाई थी, लेकिन ऑक्शन कंडक्ट करने वाली मल्लिका सागर ने इस पर ध्यान नहीं दिया. हालांकि अब तक उन्हें IPL में डेब्यू का मौका नहीं मिला, लेकिन उनकी आक्रामक बल्लेबाजी किसी भी गेंदबाज के लिए खतरा बन सकती है. आरसीबी का अगला मैच अब 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा. यह मुकाबला एकबार फिर वानखेड़े में खेला जाएगा, जहां मुंबई ने पिछले मैच में केकेआर को बुरी तरह शिकस्त दी थी, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक पांड्या की मुंबई पाटीदार का सामना कैसे करेगी.
धुआंधार जीत से KKR बमबम, SRH को हराकर तोड़ डाला CSK का रिकॉर्ड, रच दिए तीन नए कीर्तिमान
आईपीएल इतिहास में हुआ पहली बार, डेब्यू मैच में ही SRH के गेंदबाज ने किया बड़ा कारनामा, देखें Video