13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभिषेक की पारी से खुश प्रीती जिंटा, लेकिन मैच के नतीजे से निराश, दिल से निकाली ये बात

IPL 2025: आईपीएल 2025 में अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 55 गेंदों में 141 रन की ऐतिहासिक पारी खेली और SRH को 246 रन का लक्ष्य हासिल कराकर जीत दिलाई. यह किसी भारतीय द्वारा आईपीएल में बनाया गया अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर रहा और SRH की चार मैचों की हार पर भी ब्रेक लग गया. इस शानदार प्रदर्शन के बाद पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने भी अभिषेक को खुले दिल से बधाई दी.

IPL 2025 Preity Zinta Showers praise on Abhishek Sharma: आईपीएल 2025 में शुक्रवार की रात राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में एक ऐतिहासिक पारी देखने को मिली, जब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 55 गेंदों में 141 रन ठोक डाले. पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 246 रन जैसे विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक की इस तूफानी पारी ने न सिर्फ रिकॉर्ड बुक में उनका नाम दर्ज कर दिया, बल्कि क्रिकेट के दिग्गजों से लेकर फैन्स तक सभी को दीवाना बना दिया. ये आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी रहा और SRH की लगातार चार हार के सिलसिले पर भी विराम लग गया. इस शानदार पारी के बाद प्रीती जिंटा ने अभिषेक शर्मा को खूब बधाई दी.

अभिषेक की इस धमाकेदार इनिंग के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट जगत से प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. पूर्व भारतीय स्टार युवराज सिंह ने लिखा, “वाह शर्मा जी के बेटे!” वहीं पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने भी हार को स्वीकार करते हुए अभिषेक की तारीफों के पुल बांध दिए. प्रीति जिंटा ने एक्स पर लिखा, “आज की रात अभिषेक शर्मा के नाम रही! क्या टैलेंट है और क्या गजब की पारी खेली. बधाई हो SRH! हमारे लिए बेहतर होगा कि इस हार को भूल जाएं और आगे बढ़ें, टूर्नामेंट की शुरुआत है और ऐसे मैच भुला देने ही ठीक होते हैं.”

प्रीती जिंटा मैच के बाद अभिषेक से उनके सेलीब्रेशन के बारे में भी पूछती नजर आईं. पंजाब किंग्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. कप्तान अय्यर ने 82 रन की पाीर खेली, लेकिन किस्मत उनके साथ नहीं रही. मैच के बाद प्रीती जिंटा ने अपनी टीम की भी हौसला अफजाई करते हुए कहा, “श्रेयस अय्यर, प्रियांश आर्य, प्रबसिमरम सिंह और मार्कस स्टोइनिस को आज रात उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बहुत-बहुत बधाई. मुझे उनके खेलने के तरीके पर बहुत गर्व है और मुझे विश्वास है कि हम आने वाले मैचों में एक टीम के रूप में और भी मजबूत होकर वापसी करेंगे. आज की रात सकारात्मक चीजों को अपनाने और नकारात्मक चीजों को पीछे छोड़ने के बारे में है. सभी को शुभ रात्रि.” 

24 साल के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ट्रेविस हेड (66 रन, 37 गेंद) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी की, जिसने SRH को 9 गेंद बाकी रहते 8 विकेट से जीत दिलाई. पिछले मैच में जीत के बाद पंजाब को फिर से हार का सामना करना पड़ा है. इस सीजन अब तक उसका प्रदर्शन शानदार ही रहा है. कुल 5 मैचों में 3 जीत और 2 हार के बाद पंजाब किंग्स छठवें स्थान पर खिसक गया है. वहीं लंबे समय तक 10वें नंबर पर टिका हैदराबाद अब 8वें नंबर पर आया है. पंजाब का अगला मुकाबला अब 15 अप्रैल को कोलकाता के खिलाफ होगा वहीं हैदराबाद अगले मैच में 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के विरुद्ध उतरेगी.  

गब्बर इज बैक! रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ रील बना रहे शिखर धवन, इशारों-इशारों में कही बड़ी बात, Video

‘मुझसे पूछ ले पहले’, ग्लेन मैक्सवेल पर भड़क गए श्रेयस अय्यर, लाइव मैच में दिखी नाराजगी, Video

अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी, ध्वस्त हो गए रिकॉर्ड, अब बोले ‘क्रिकेट के भगवान’, कहा- इतिहास में…

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel