IPL 2025 CSK vs MI: आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. पहले मैच में आरसीबी ने केकेआर को हराकर धमाकेदार आगाज किया. अब क्रिकेट के इस महाकुंभ के दूसरे दिन डबल हेडर होना है. यानी आज रविवार 23 मार्च को हैदराबाद और राजस्थान के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (एमआई) आपस में भिड़ेंगी. चेन्नई के मैच से पहले कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 में अपनी फ्रेंचाइजी आइकन महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका और उनके भविष्य को लेकर अपनी राय साझा की. उन्होंने कहा कि 43 साल की उम्र में भी धोनी CSK के लिए बेहद अहम खिलाड़ी बने हुए हैं. Ruturaj Gaikwad Comment on MS Dhoni.
पिछले कुछ वर्षों में उनकी बल्लेबाजी की क्षमता में कमी आई है, लेकिन वह अब भी टीम के फिनिशर की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं. धोनी अब केवल कुछ ओवरों के लिए बल्लेबाजी करने आते हैं, अपनी विस्फोटक हिटिंग क्षमता का प्रदर्शन करते हैं और फिर डगआउट में लौट जाते हैं. गायकवाड़ ने धोनी की तैयारी और भूमिका को लेकर कहा, “उनकी ट्रेनिंग बहुत सीमित और स्पष्ट होती है. वह सिर्फ उतने ही अभ्यास करते हैं, जितना उनकी भूमिका के लिए जरूरी है. उनका पूरा फोकस जितना संभव हो उतने छक्के मारने, सही स्विंग हासिल करने और खुद को बेहतरीन शेप में बनाए रखने पर रहता है.”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे कभी नहीं लगा कि धोनी शुरुआत से ही फॉर्म से बाहर थे. वह एक खास खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सालों तक इस स्तर पर क्रिकेट खेला है. सचिन तेंदुलकर को ही देखिए, वह 51 साल की उम्र में भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. इसी तरह धोनी के पास भी अभी कई सालों तक खेलने की क्षमता है.”
धोनी की क्रिकेट यात्रा और मानसिकता
हाल ही में धोनी ने अपने क्रिकेट सफर को याद करते हुए कहा कि उनकी शुरुआत 2005 में हुई थी और वह खुद को कुछ और साल खेलते हुए देख रहे हैं. उन्होंने कहा, “मैं क्रिकेट का आनंद उसी तरह लेना चाहता हूँ, जैसे बचपन में स्कूल में लिया करता था. जब मैं कॉलोनी में रहता था, तो हर दिन दोपहर 4 बजे खेल का समय होता था. हम ज़्यादातर क्रिकेट खेलते थे, लेकिन अगर मौसम खराब होता, तो फुटबॉल खेलते थे. मैं उसी मासूमियत और जुनून के साथ खेलना चाहता हूँ, हालांकि यह कहना आसान है लेकिन करना उतना आसान नहीं.”
धोनी की मौजूदगी से टीम को फायदा
धोनी की मौजूदगी से चेन्नई सुपर किंग्स को काफी फायदा मिल रहा है. गायकवाड़ ने कहा, “हर दिन हमें उन्हें देखना और उनके अनुभव से सीखना मिलता है. यह हमारे लिए बहुत प्रेरणादायक होता है. टीम में कई नए खिलाड़ी आए हैं और कभी-कभी वे गेंद को अच्छी तरह हिट करने में संघर्ष करते हैं, लेकिन धोनी इस उम्र में भी जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह अविश्वसनीय है.”
उन्होंने आगे कहा, “धोनी जो कुछ भी 43 साल की उम्र में कर रहे हैं, वह काबिले तारीफ है. उनकी मेहनत और समर्पण हम सभी को प्रेरित करता है, चाहे मैं होऊं या टीम के बाकी सदस्य. उनका खेल के प्रति जुनून और फिटनेस स्तर शानदार है, जो हमें बेहतर बनने के लिए प्रेरित करता है.”
चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस बार अपनी टीम के कोर ग्रुप की वापसी करवाई है. टीम में रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है. वहीं धोनी भी अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन किए गए थे. अब आईपीएल की पांच बार की चैंपियन आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इस मैच में हार्दिक पांड्या मैच बैन के कारण नहीं खेलेंगे, उनकी जगह सूर्यकुमार यादव एमआई की कप्तानी करते नजर आएंगे. यह मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में शाम को 7.30 बजे से खेला जाएगा.
सुनील नरेन के बल्ले से गिरीं बेल्स, अपील भी हुई लेकिन नियम आड़े आ गया, जानें क्या कहती है रूल बुक
सुनकर खुशी हुई कि कमेंटेटरों ने… विजय माल्या ने RCB की जीत पर दिया बड़ा बयान, टीम की जमकर तारीफ की
क्या सऊदी अरब में शुरू होगी टी20 लीग? IPL अध्यक्ष के बयान ने मचाई हलचल, कहा- BCCI का लक्ष्य…