19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिकी पोंटिंग की तरह बेटा भी बल्लेबाज, मैदान पर जमकर लगाए शॉट्स, देखें Video

Ricky Ponting Playing with Son: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग के बेटे फ्लेचर विलियम पोंटिंग ने पंजाब किंग्स के प्रैक्टिस सेशन में शानदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया. मौजूदा हेड कोच पोंटिंग इन दिनों भारत में अपने बेटे को क्रिकेट की बारीकियां सिखा रहे हैं. फिलहाल फ्लेचर की उम्र कम है, लेकिन भविष्य में वे प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं.

Ricky Ponting Playing with Son: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग अपने जमाने में बेहतरीन पुल शॉट खेलने के लिए मशहूर थे. अब ऐसा लगता है कि उनका बेटा भी इसी राह पर चल पड़ा है. IPL 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) के प्रैक्टिस सेशन के दौरान फ्लेचर विलियम पोंटिंग ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया. पंजाब किंग्स के मौजूदा हेड कोच रिकी पोंटिंग इन दिनों अपने बेटे के साथ भारत में हैं और वह उसे भी क्रिकेट की बारीकियां सिखाने में भी व्यस्त दिख रहे हैं. फिलहाल फ्लेचर की उम्र कम है, लेकिन आने वाले समय में वे प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं. 

आईपीएल 2025 का 13वां मुकाबला 1 अप्रैल को होना है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम पंजाब किंग्स के बीच होने वाले इस मैच से पहले, लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में PBKS का प्रशिक्षण सत्र हुआ. इस दौरान पोंटिंग ने न सिर्फ अपनी टीम के खिलाड़ियों को गाइड किया बल्कि अपने बेटे को भी ट्रेनिंग दी. PBKS द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में, फ्लेचर विलियम पोंटिंग (Fletcher William Ponting) को कुछ बेहतरीन ड्राइव और पुल शॉट्स खेलते हुए देखा जा सकता है. उनकी यह बल्लेबाजी शैली उनके पिता रिकी पोंटिंग की याद दिलाती है. PBKS vs LSG.

पंजाब किंग्स की शानदार शुरुआत और आगामी मुकाबला

पंजाब ने 2025 के 18वें सीजन में दो भारी बदलाव किए हैं. उसने रिकी पोंटिंग को पिछले साल आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले पंजाब किंग्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. जबकि PBKS ने इस सीजन के लिए श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया है. दोनों के नेतृत्व में टीम ने गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ अपने पहले मैच में 11 रनों से जीत दर्ज की. पंजाब किंग्स ने 20 ओवरों में 243 रन बनाए और अर्शदीप सिंह की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स को 232 रनों पर रोक दिया. PBKS की टीम अब 1 अप्रैल 2025 को आईपीएल के 13वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से भिड़ेगी. यह मुकाबला फैंस के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है. 

प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर CSK, 2 मैचों में 2 जीत के बाद RCB नंबर 3 पर, जानें किस सूची में हुआ ये

IPL के बीच ऑस्ट्रेलिया का बड़ा ऐलान– टीम इंडिया को 21 दिनों में खेलने होंगे 8 मैच

घरेलू टीम का फायदा…, ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस की हार पर गिनाए कारण, कहा- हम इसे बहाने की तरह…

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel