19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैच नहीं खेले पाटीदार फिर भी लग गया जुर्माना, पैट कमिंस भी बने BCCI दंड के भागीदार

IPL 2025 RCB vs SRH Rajat Patidar and Pat Cummins Fined: आईपीएल 2025 का 65वां मैच आरसीबी और एसआरएच के बीच खेला गया, जिसमें पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने बाजी मारी. हालांकि इस मैच में कमिंस और रजत पाटीदार पर जुर्माना लगाया गया, जबकि आरसीबी की ओर से जितेश शर्मा टीम का नेतृत्व कर रहे थे.

IPL 2025 RCB vs SRH Rajat Patidar and Pat Cummins Fined: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस पर यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान अपनी-अपनी टीमों की धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है. कमिंस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया क्योंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत उनकी टीम का इस सत्र का पहला अपराध था. पाटीदार पर दूसरी बार अपराध करने वाली आरसीबी की एकादश के सदस्य होने के कारण 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

आईपीएल से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘पाटीदार पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है क्योंकि यह यह आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत उनकी टीम का इस सत्र में दूसरा अपराध था.’’ इसके मुताबिक, ‘‘इम्पैक्ट प्लेयर सहित टीम एकादश में शामिल के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से या तो छह लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया.’’

इस बयान में कहा गया, ‘‘यह आईपीएल आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत इस सत्र में एसआरएच का धीमी ओवर गति से जुड़ा पहला अपराध था जिसके लिये कमिंस पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया.’’ खिताबी दौड़ से बाहर एसआरएच ने प्लेऑफ में पहुंच चुकी आरसीबी के खिलाफ इस मैच में 42 रन की शानदार जीत दर्ज की.

पाटीदार पर क्यों लगा जुर्माना

दिलचस्प बात यह है कि पाटीदार इस मैच में बतौर बल्लेबाज ही खेले और कप्तानी की जिम्मेदारी जितेश शर्मा के पास थी, जो स्टैंड-इन कप्तान थे. इसके बावजूद, पाटीदार को टीम के कप्तान के रूप में जिम्मेदारी उठानी पड़ी. इसी तरह, राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन पर भी दूसरी गलती के लिए 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था, जबकि पहली गलती के वक्त कप्तानी रियान पराग कर रहे थे. हालांकि यदि आगे कोई तीसरा स्लो ओवर रेट अपराध होता है तो जुर्माना और अधिक हो सकता है. आईपीएल 2025 के नियमों में बदलाव के चलते अब किसी कप्तान को निलंबित नहीं किया जाएगा, जैसा कि आईपीएल 2024 तक होता था. 

PSL 2025 फाइनल हुआ तय, 5.63 करोड़ रुपये के लिए इन टीमों के बीच होगा मुकाबला

अभिषेक शर्मा ने लगाया छ्क्का और लग गया 5 लाख का चूना, इस पहल की वजह से करना होगा दान

किसी को भी नहीं बख्शते विराट, अब अभिषेक शर्मा को ऐसे दिखाया एग्रेशन, Video

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel