PSL 2025 Final: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 आईपीएल के बाद शुरू हुआ और अब ढलान पर है. दोनों सेमीफाइनल के बाद अब फाइनल की बारी है. लाहौर कलंदर्स ने पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के दूसरे एलिमिनेटर में गत चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड को 95 रन से रौंदते हुए तीसरी बार फाइनल में प्रवेश किया. लाहौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए और फिर इस्लामाबाद की पूरी टीम को 15.1 ओवर में 107 रन पर ढेर कर दिया. लाहौर के होम ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने कहर बरपाया. उन्होंने अपने 3.1 ओवर में केवल 3 रन देकर 3 विकेट चटकाए और PSL इतिहास में न्यूनतम 18 गेंद फेंकने के बाद का सबसे किफायती स्पेल दर्ज किया. उनके अलावा तेज गेंदबाज सलमान मिर्जा ने भी शुरुआती झटके दिए और 3 विकेट लेकर इस्लामाबाद की कमर तोड़ दी.
लाहौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसे ओपनर मोहम्मद नईम ने 25 गेंदों में 50 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर सही साबित किया. उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. उनके साथ श्रीलंका के कुशल परेरा ने भी 61 रन (35 गेंद) की शानदार पारी खेली. भानुका राजपक्षा ने 22 और अंत में आसिफ अली ने दो छक्के लगाकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. यह स्कोर और भी आगे जा सकता था, लेकिन इंग्लैंड के टायमल मिल्स ने अंतिम ओवर में दो विकेट लेकर लाहौर को 202/8 पर रोक दिया.
लाहौरी गेंदबाजों ने ध्वस्त की इस्लामाबाद की बल्लेबाजी
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए इस्लामाबाद की शुरुआत बेहद खराब रही. चौथे ओवर तक ही टीम ने 12 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. अपने दोस्त की शादी में स्पेन गए, एलेक्स हेल्स की गैरमौजूदगी, इस्लामाबाद को भारी पड़ी. मोहम्मद शहजाद को शाहीन ने अपनी तीसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड किया, वहीं मिर्जा ने टॉप स्कोरर साहिबजादा फरहान को 3 रन पर पवेलियन भेजा. शादाब खान (26) और सलमान अली आघा (33) ने पांचवें विकेट के लिए 39 रन जोड़ने की कोशिश की, लेकिन टीम के बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने 3 विकेट लिए और शाहीन ने हैदर अली को आउट कर इस्लामाबाद की पारी को 107 रन पर समेट दिया.
2022 ✅
— Wisden (@WisdenCricket) May 23, 2025
2023 ✅
2024 ❌
2025 ✅
For the third time in four seasons, Lahore Qalandars reach the PSL final👏#PSL10 #Cricket pic.twitter.com/TXk3xs00rE
फाइनल में भिड़ेंगे लाहौर और क्वेटा
इस्लामाबाद यूनाइटेड ने इस सीजन की शुरुआत शानदार की थी और शुरुआती 5 मैच जीते थे, लेकिन इसके बाद के 7 में सिर्फ एक में जीत दर्ज की. उन्होंने लीग स्टेज में दूसरा स्थान हासिल किया था, लेकिन क्वालिफायर में क्वेटा से हारने के बाद उन्हें एलिमिनेटर में उतरना पड़ा, जहां लाहौर ने उनके फाइनल के सपनों को चकनाचूर कर दिया. पीएसएल के विजेता की प्राइज मनी इस बार बढ़ाने के बाद 50,000 डॉलर की गई है, जो पाकिस्तानी रूपये में लगभग 5.63 करोड़ रूपये बैठता है. अब शाहीन अफरीदी की लाहौर कलंदर्स 2022 और 2023 की खिताबी जीत के बाद एक बार फिर 2025 के फाइनल में रविवार को सऊद शकील के क्वेटा ग्लैडिएटर्स से गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में भिड़ेंगे.
रिपोर्ट- ऋषिका पोद्दार.
अभिषेक शर्मा ने लगाया छ्क्का और लग गया 5 लाख का चूना, इस पहल की वजह से करना होगा दान
किसी को भी नहीं बख्शते विराट, अब अभिषेक शर्मा को ऐसे दिखाया एग्रेशन, Video
इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए आया सबक, ब्रायन बेनेट की ऐतिहासिक पारी से मिला संदेश