29.4 C
Ranchi
Advertisement

विराट कोहली ने सरफराज खान के भाई की बेइज्जती की! डेब्यू कर रहे मुशीर को ऐसा क्या कह दिया?

IPL 2025 RCB vs PBKS Virat Kohli Musheer Khan: आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर 9 साल बाद फाइनल में जगह बनाई. मैच में जहां आरसीबी के गेंदबाजों ने कमाल किया, वहीं विराट कोहली का एक इशारा सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया. मुशीर खान को लेकर किया गया कोहली का कथित कमेंट वायरल हो गया, जिससे विवाद खड़ा हो गया है.

IPL 2025 RCB vs PBKS Virat Kohli Musheer Khan: आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को करारी शिकस्त देते हुए नौ साल बाद फाइनल में जगह बना ली है. पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 101 रन पर सिमट गई, जिसे आरसीबी ने सिर्फ 10 ओवर में 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. यह आरसीबी का चौथा आईपीएल फाइनल होगा. मैच में आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन चर्चा का केंद्र विराट कोहली का एक व्यवहार बन गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

20 वर्षीय मुशीर खान आईपीएल इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने प्लेऑफ मुकाबले में अपना टी20 डेब्यू किया. वे सरफराज खान के भाई हैं. हालांकि, वह अपने पहले मैच में खाता नहीं खोल सके और 3 गेंद खेलने के बाद शून्य पर आउट हो गए. मैच के दौरान जब युवा बल्लेबाज़ मुशीर खान बतौर इंपैक्ट सब मैदान पर उतरे, उस वक्त स्लिप में खड़े विराट कोहली ने उनके आने पर पीछे से कुछ इशारा किया. यह मुशीर का आईपीएल डेब्यू था और वह इससे कुछ ही देर पहले ड्रिंक्स सर्व करते दिखे थे.

वायरल वीडियो में कोहली के इशारे को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है. कुछ फैन्स का कहना है कि कोहली ने मुशीर का मजाक उड़ाते हुए कहा कि ये तो पानी पिलाता है, जबकि कई समर्थक इसे एक हल्का-फुल्का मजाक मान रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि कोहली और मुशीर के बीच पहले से भाईचारे जैसा रिश्ता है. विराट ने इससे पहले मुशीर को मैच के बाद एक बैट भी गिफ्ट किया था, तब मुशीर ने विराट को भैया कह कर बुलाया था. इसका एक वीडियो पंजाब किंग्स ने अपने पेज पर शेयर किया था.

क्या इस बार सूखा खत्म करेगा बेंगलुरु?

वहीं इस मोमेंट से परे आरसीबी ने 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में जगह बनाई. हालांकि वे तीनों बार खिताब नहीं जीत सके थे. इस बार टीम रजत पाटीदार की कप्तानी में मजबूत नजर आ रही है और विराट कोहली भी टीम को लगातार मोटिवेट कर रहे हैं. चौथी बार फाइनल में पहुंची बेंगलुरु अब 18 साल पुराना खिताबी सूखा खत्म करना चाहेगी. 

वनडे क्रिकेट में हुआ पहली बार, इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 400 रन बनाकर छुआ यूनिक रिकॉर्ड

IPL 2025: क्वालिफायर-1 में RCB ने रचा इतिहास, अब ट्रॉफी जीतना पक्का, बन रहा ऐसा संयोग

कोचों ने सुयश को क्या काम सौंपा था? क्वालिफायर-1 में PBKS को ढहाने के बाद खुद खोला राज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel