IPL 2025 MI vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच नंबर 9 में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने हैं. एक मैच का बैन खत्म होने के बाद हार्दिक पांड्या की मुंबई की टीम में वापसी हो गई है और वह नये जोश के साथ कप्तानी करने केल लिए तैयार हैं. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात को पहले बल्लेबाजी करने को बोला गया है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम बल्लेबाजी में अपने पिछले मुकाबले वाला तेवर बरकरार रखना चाहेगी, जिसमें इस टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को पटखनी दी थी.
गुजरात के मैदान पर पहले गेंदबाजी करेगी मुंबई
टॉस जीतने के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. इसका सीधा कारण यह है कि हम नहीं जानते कि पिच कैसा खेलेगी, साथ ही ओस का कारक भी है. केवल पिछले साल हमने काली मिट्टी पर खेला था, अन्यथा हम लाल मिट्टी पर खेलते रहे हैं. पिछले साल, हमने खेल को कवर किया था, लेकिन इसे खत्म नहीं कर पाए. तैयारी शानदार रही है, लड़के उत्साहित हैं और हम एक-दूसरे का समर्थन करते हैं, एक-दूसरे के लिए मौजूद रहते हैं. बहुत खुशी का दौर है. मैं वापस आ गया हूं और बाकी विकल्प खुले हैं. हमें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा.
🚨 Toss 🚨@mipaltan won the toss and opted to bowl first against @gujarat_titans in Ahmedabad!
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2025
Updates ▶ https://t.co/lDF4SwmX6j#TATAIPL | #GTvMI pic.twitter.com/M5qAcHfJEZ
शुभमन गिल को अपनी टीम पर पूरा भरोसा
टॉस के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, ‘यहां हमने पहले कई बार बल्लेबाजी की है, इसलिए हमारे लिए कुछ भी नहीं बदला है. यह सब परिस्थितियों का आकलन करने और यह देखने के बारे में है कि हम क्या लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं और यदि हम पीछा कर रहे हैं तो यह इस बारे में है कि उस लक्ष्य तक कैसे पहुंचें. हमारे पास वही टीम है, प्रभावशाली टीम के साथ एक बदलाव हो सकता है. (साई सुदर्शन के साथ ओपनिंग पर) हम लेफ्टी-राइटी संयोजन चाहते हैं और जोस बटलर नंबर 3 पर खेल रहे हैं. उसके अलावा कुछ भी नहीं बदला है.’
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन) : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इंपैक्ट प्लेयर ऑप्शन: महिपाल लोमरोर, ग्लेन फिलिप्स, ईशांत शर्मा, अनुज रावत, वाशिंगटन सुंदर.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन) : रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू.
इंपैक्ट प्लेयर ऑप्शन: रॉबिन मिंज, अश्वनी कुमार, राज बावा, कॉर्बिन बॉश, विल जैक्स.
ये भी पढ़ें…
यह बेवकूफाना सवाल है? सवाल पूछने पर CSK कोच स्टीफन फ्लेमिंग भड़के, कहा- आखिर में देखेंगे…
जब RCB लगी जीतने, तब छाई विराट पर मस्ती, जडेजा को चिढ़ाते हुए लगे नाचने, देखें Video
ऐसे नहीं हारा पाकिस्तान, गेंदबाजों ने दिल खोलकर दिए एक्स्ट्रा रन, बना शर्मनाक रिकॉर्ड