11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video: क्रुणाल ने पहले बाउंसर मारकर डराया, फिर वेंकटेश अय्यर को कर दिया बोल्ड

IPL 2025 KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के क्रुणाल पांड्या कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 3 विकेट चटकाए, जिसमें कप्तान अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर के विकेट शामिल हैं.

IPL 2025 KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से हुआ. आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे. टीम ने पहला ही विकेट पहले ओवर में गंवा दिया. जोस हेजलवुड की गेंद पर क्विंटन डिकॉक का शानदार कैच विकेटकीपर जितेश शर्मा ने पकड़ा. लेकिन वेंकटेश अय्यर का विकेट बड़े ही अजीब ढंग से गिरा.

क्रुणाल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए वेंकटेश अय्यर

घटना 13वें ओवर की है. जब क्रुणाल पांडया गेंदबाजी के लिए आए और पहली ही गेंद को जोर से पटका, जो वेंकटेश अय्यर के सिर के ऊपर से निकल गया. दिलचस्प बात यह है कि उस समय वेंकटेश ने हेलमेट भी नहीं पहना था. अंपायर ने उस गेंद को वाइड करार दिया. इससे पहले कि क्रुणाल उस गेंद को दुबारा डालते, वेंकटेश ने हेलमेट मंगाकर पहल लिया. हालांकि इससे उनको कोई फायदा नहीं हुआ, क्योंकि वह उस गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.

क्रुणाल पांड्या ने चटकाए 3 विकेट

क्रुणाल पांड्या ने आरसीबी के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर के स्पैल में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए. क्रुणाल ने वेंकटेश के अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे और विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को पवेलियन का रास्ता दिखाया. रहाणे 31 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रिंकू 10 गेंद पर 12 रन ही बना सके. क्रुणाल ने रिंकू को भी क्लीन बोल्ड किया था.

सुनील नरेन और अजिंक्य रहाणे के बीच शतकीय साझेदारी

एक मजबूत स्कोर की ओर बढ़ रहा कोलकाता नाइट राइडर्स बीच के ओवरों में पटरी से उतर गया और अपने कई महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. रहाणे के अलावा सुनील नरेन ने 26 गेंद पर 5 चौके और तीन छक्के की मदद से 44 रन बनाए और कप्तान रहाणे के साथ दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की बड़ी साझेदारी की. हालांकि टीम इस साझेदारी का फायदा नहीं उठा पाई. नरेन को राशिख सलाम ने आउट किया.

ये भी पढ़ें…

भगवान इंद्र को पसंद आया आईपीएल का खेल, 90% बारिश की भविष्यवाणी हुई फेल

बिना बैटिंग किए विराट कोहली ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, इस क्लब में होंगे शामिल

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel