26.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL डेब्यू मैच में ही अश्विनी कुमार का कहर, शोएब अख्तर के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर मचाया तहलका

Ashwini Kumar: मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े में कोलकाता को 8 विकेट से हराया. डेब्यू मैच में अश्विनी कुमार ने 4 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया. एमआई की बॉलिंग लाइन अप ने जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने डेब्यू मैैच में ही रिकॉर्ड बनाकर तहलका मचा दिया है, वे इस रिकॉर्ड के साथ शोएब अख्तर की लीग में शामिल हो गए हैं.

Ashwini Kumar: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में अपने इतिहास को बरकरार रखा है. यह फ्रेंचाइजी हमेशा इस बात पर गर्व करती है कि उसने भारतीय क्रिकेट में कई नए सितार गढ़े हैं. इसकी बानगी आईपीएल 2025 के मौजूदा सीजन में भी देखने को मिली. कोलकाता के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुंबई ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के सूत्रधार एमआई की बॉलिंग लाइन अप रही. लेकिन इनमें सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन अश्विनी कुमार का रहा. अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने रिकॉर्ड 4 विकेट लेकर शानदार पदार्पण किया है. 

मुंबई इंडियंस के युवा तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने अपने आईपीएल डेब्यू पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 4/24 के आंकड़े दर्ज किए और कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया. उन्होंने आईपीएल में फेंकी अपनी पहली ही गेंद पर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को चलता किया. इसके बाद अश्विनी ने 10वें ओवर में रिंकू सिंह (17) को नमन धीर के हाथों कैच आउट करवाया. इसके दो गेंद बाद ही उन्होंने मनीष पांडे (19) को क्लीन बोल्ड कर दिया. केकेआर की आखिरी उम्मीद आंद्रे रसेल (5) भी अश्विनी के सामने टिक नहीं सके और एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में क्लीन बोल्ड हो गए.

अश्विनी कुमार: डेब्यू पर ऐतिहासिक प्रदर्शन

उनके इस जबरदस्त प्रदर्शन ने मुंबई इंडियंस को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 8 विकेट से बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. चंडीगढ़ के पास झांजेरी के रहने वाले 23 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने आईपीएल इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया. वह डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए. उनकी घातक गेंदबाजी के चलते केकेआर की पूरी टीम महज 116 रनों पर ढेर हो गई.

अश्विनी का यह प्रदर्शन उन्हें आईपीएल के दिग्गज डेब्यूटेंट्स की सूची में शामिल करता है, जिसमें अल्जारी जोसेफ (6/12) और एंड्रू टाय (5/17) जैसे नाम भी हैं. उनके इस प्रदर्शन से यह साफ हो गया कि वह भविष्य में मुंबई इंडियंस के लिए एक बड़े मैच-विजेता साबित हो सकते हैं. वे शोएब अख्तर के साथ इस सूची में शामिल हो गए हैं. उन्होंने भी आईपीएल के डेब्यू सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 4 विकेट लिए थे. हालांकि कम रन देने के कारण उनके आंकड़े ज्यादा बेहतर हैं. 

आईपीएल डेब्यू मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े

6/12 – अल्जारी जोसेफ (एमआई) बनाम एसआरएच, 2019

5/17 – एंड्रयू टाई (जीएल) बनाम आरपीएस, 2017

4/11 – शोएब अख्तर (केकेआर) बनाम डीडी, 2008

4/24 – अश्विनी कुमार (एमआई) बनाम केकेआर, 2025*

4/26 – केवोन कूपर (आरआर) बनाम केएक्सआईपी, 2012

4/33 – डेविड विसे (आरसीबी) बनाम एमआई, 2015

मुंबई इंडियंस की इस शानदार जीत के साथ ही अश्विनी कुमार ने खुद को एक संभावित सितारे के रूप में पेश किया. जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, इस युवा तेज गेंदबाज पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, जिसने पहले ही बड़े मंच पर अपनी छाप छोड़ दी है.

IPL 2025 KKR vs MI: केकेआर की पारी का पतन

वहीं इस मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में सुनील नरेन बिना खाता खोले ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद अगले ओवर में क्विंटन डी कॉक (1) भी पवेलियन लौट गए, जिन्हें अश्विनी कुमार की गेंद पर दीपक चाहर ने कैच कर लिया.

महज 2 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद, कप्तान अजिंक्य रहाणे (11) ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन अश्विनी कुमार की गेंद पर तिलक वर्मा को कैच थमा बैठे. हालांकि, अंगकृष रघुवंशी (16 गेंदों पर 26) ने कुछ अच्छे शॉट खेले, लेकिन हार्दिक पांड्या (1/10) ने उन्हें भी आउट कर दिया. केकेआर की टीम पावरप्ले खत्म होने तक 41/4 के संकट में थी.

अश्विनी कुमार की अगुवाई में दीपक चाहर (2/19), ट्रेंट बोल्ट (1/23), हार्दिक पांड्या (1/10) और विग्नेश पुथुर (1/10) की शानदार गेंदबाजी ने केकेआर की बल्लेबाजी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. केकेआर की पूरी टीम 16.2 ओवर में 116 रन पर सिमट गई.

IPL 2025 KKR vs MI: मुंबई इंडियंस की आसान जीत

117 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा (12 गेंदों पर 13) और रयान रिकेल्टन (41 गेंदों पर नाबाद 62) ने अच्छी शुरुआत दी. हालांकि, रोहित को आंद्रे रसेल (2/32) ने छठे ओवर में आउट कर दिया. विल जैक्स (17 गेंदों पर 16) रसेल का दूसरा शिकार बने, लेकिन तब तक मुंबई इंडियंस 10.4 ओवर में 91/2 के स्कोर पर मजबूत स्थिति में थी. इसके बाद सूर्यकुमार यादव (9 गेंदों पर नाबाद 27) ने तेजतर्रार पारी खेली और चौकों-छक्कों की झड़ी लगाकर मुंबई इंडियंस को 12.5 ओवर में 121/2 के स्कोर तक पहुंचाकर मैच जीत लिया.

MI ने जीत के साथ रचा कीर्तिमान, IPL इतिहास में खींच दी बड़ी लकीर, KKR के खिलाफ दो रिकॉर्ड बनाकर मचाया तहलका

ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टीव स्मिथ के साथ खेलेंगे विराट कोहली! BBL टीम के सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाई खलबली

MI की पहली जीत से गदगद हार्दिक पांड्या, इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट; जमकर की तारीफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel