22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरसीबी के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी, रोहित शर्मा का क्या होगा, MI ने दिया बड़ा अपडेट

IPL 2025: मुंबईं इंडियंस के लिए एक अच्छी खबर है. जसप्रीत बुमराह टीम से जुड़ गए हैं और अगले मैच में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं. वहीं, घुटने में चोट के कारण पिछले मैच में नहीं खेलने वाले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी ठीक हो गए हैं. वह भी आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. यह जानकारी मुंबई के हेड कोच महेला जयवर्धने ने दी.

IPL 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई इंडियंस के आगामी आईपीएल 2025 मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे. प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच महेला जयवर्धने ने पुष्टि की कि चोट के कारण लंबे समय तक अनुपस्थित रहने के बाद बुमराह मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. इस साल जनवरी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सिडनी टेस्ट के दौरान लगी पीठ की चोट के बाद से बुमराह एक्शन से गायब हैं. जयवर्धने ने पुष्टि की कि तेज गेंदबाज अभ्यास में अच्छा दिख रहा है और विराट कोहली एंड कंपनी के खिलाफ मुकाबले के लिए बेताब है. जयवर्धने ने संवाददाताओं से कहा, ‘वह उपलब्ध हैं. वह आज प्रशिक्षण ले रहे हैं, इसलिए उन्हें उपलब्ध होना चाहिए.’ Jasprit Bumrah to return against RCB, what about Rohit Sharma MI gave a big update

अगले मैच में खेल सकते हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा अभ्यास के दौरान घुटने में चोट लगने के कारण पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे लेकिन वह अच्छे दिख रहे हैं और पूरी संभावना है कि वह मुंबई इंडियंस के लिए वापसी करेंगे. जयवर्धने ने कहा, ‘रोहित अच्छा लग रहा है. वह आज भी बल्लेबाजी करने जा रहा है. हम कल यात्रा कर रहे थे. वह आज बल्लेबाजी करेगा, इसलिए हम उसका आकलन करेंगे.’ आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही है और टीम चार मैचों में से सिर्फ एक जीत दर्ज कर पाई है.

कई युवा गेंदबाजों को मिला डेब्यू का मौका

बुमराह की अनुपस्थिति में टीम ने सत्यनारायण राजू , विग्नेश पुथुर और अश्वनी कुमार जैसे नए खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया, जबकि ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर और कप्तान हार्दिक पांड्या ने तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाली है. बुमराह ने 2013 में डेब्यू करने के बाद से अपना पूरा आईपीएल करियर मुंबई इंडियंस के साथ खेला है, जिसमें उन्होंने 133 मैचों में 165 विकेट लिए हैं. 2023 सीजन एकमात्र ऐसा सीजन है जिसे उन्होंने पीठ की चोट के कारण मिस किया है. Jasprit Bumrah Returns

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चोटिल हुए थे बुमराह

उन्हें सबसे हालिया झटका 4 जनवरी को सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन लगा. इसके बाद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया, जिसे भारत ने पिछले महीने जीता. मार्च 2023 में सर्जरी के बाद यह उनकी पहली पीठ संबंधी समस्या है. बुमराह के प्लेइंग इलेवन में लौटने से कुछ नये गेंदबाजों का मौका खत्म हो सकता है. हालांकि बढ़िया प्रदर्शन कर रहे गेंदबाजों को टीम प्रबंधन अलग-अलग मैचों में आजमाते रह सकता है.

ये भी पढ़ें…

मैदान पर चल रहा मैच, यहां पूरी हो रही नींद, दो मुकाबले दो खिलाड़ी- हाल एक सा, Video-फोटो वायरल

मुक्केबाजी विश्वकप में भारतीय इतिहास का पहला गोल्ड, इंडियन नेवी के हितेश गुलिया ने रचा इतिहास

IPL 2025 में शुरू होगा ‘शिकार’, लौट आया मुंबई इंडियंस का ‘शेर’, टेंशन में RCB कैंप!

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel