IPL 2025 KKR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 80 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. यह उनकी लगातार तीसरी हार थी, जिससे टीम की परेशानियां बढ़ गई हैं. गेंदबाजी के पहले सत्र में उनकी टीम काफी आगे थी, लेकिन अंतिम के पांच ओवर में उनकी टीम ने 78 रन लुटा दिए. मैच के बाद कप्तान पैट कमिंस ने स्वीकार किया कि उनकी टीम अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से बहुत दूर थी और उन्हें आत्मविश्लेषण की जरूरत है. Kolkata Knight Riders vs SunRisers Hyderabad.
मैच के बाद कमिंस ने अपनी निराशा व्यक्त की और कहा कि यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता था. उन्होंने कहा, “यह बहुत अच्छा समय नहीं था. मुझे लगता है कि लक्ष्य हासिल किया जा सकता था, क्योंकि पिच अच्छी थी. मैदान पर हमने कई कैच छोड़े और अंत में हम काफी पीछे रह गए.” उन्होंने यह भी माना कि टीम को अपनी रणनीति पर फिर से विचार करना होगा और बेहतर विकल्पों पर ध्यान देना होगा. Pat Cummins Comment after KKR vs SRH match.
SRH की गेंदबाजी खराब नहीं थी, लेकिन टीम की फील्डिंग ने उन्हें निराश किया. कमिंस ने कहा, “मुख्य रूप से यह हमारी फील्डिंग की वजह से हुआ. गेंदबाजी बहुत खराब नहीं थी, लेकिन हमें कुछ कैच पकड़ने चाहिए थे और बल्लेबाजों को जल्दी रोकना चाहिए था.” लेग स्पिनर एडम जाम्पा को बाहर रखने के फैसले पर उन्होंने बताया कि परिस्थितियां स्पिन के अनुकूल नहीं थीं. कमिंस ने स्पष्ट किया, “हमने सिर्फ तीन ओवर स्पिन गेंदबाजी की, क्योंकि गेंद पकड़ में नहीं आ रही थी. इसलिए हमने जाम्पा के बिना खेलने का फैसला किया.”
इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की स्थिति अंक तालिका में बेहतर हो गई है. टीम दो जीत और दो हार के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई, जबकि SRH एक जीत और तीन हार के साथ सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है. भारी हार के बावजूद कमिंस ने सकारात्मक बने रहने और आगे बढ़ने पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “हमें देखना होगा कि क्या हम अलग रणनीति अपना सकते थे, लेकिन इस पर ज्यादा चर्चा नहीं करना चाहता. हम अब उस मैदान पर लौट रहे हैं, जिसे हम अच्छी तरह जानते हैं.”
वहीं मैच की बात करें तो SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और शुरुआत में कोलकाता को झटके भी दिए. उन्होंने क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन को सस्ते में आउट कर दिया, जिससे KKR का स्कोर 16/2 हो गया. लेकिन अजिंक्य रहाणे (38 रन, 27 गेंद) और अंगक्रिश रघुवंशी (50 रन, 32 गेंद) ने टीम को संभाल लिया. इसके बाद वेंकटेश अय्यर (60 रन, 29 गेंद) और रिंकू सिंह (32* रन, 17 गेंद) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत KKR ने 20 ओवर में 200/6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया. SRH के लिए मोहम्मद शमी (1/29) और हर्षल पटेल (1/43) ने सबसे ज्यादा विकेट लिए.
बड़े बड़े स्कोर बनाने वाली हैदराबाद की टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था. रन-चेज में SRH की शुरुआत खराब रही और टीम कभी भी लय में नहीं दिखी. उनके बल्लेबाज नियमित अंतराल पर आउट होते रहे. वैभव अरोड़ा (3/29) और वरुण चक्रवर्ती (3/22) की धारदार गेंदबाजी के आगे SRH के बल्लेबाज टिक नहीं सके. हेनरिक क्लासेन (33 रन, 21 गेंद) और कमिंदु मेंडिस (27 रन, 20 गेंद) के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका. हैदराबाद 16.2 ओवर में ही 120 रन पर आउट हो गई.
IPL के बीच सारा तेंदुलकर ने खरीद ली क्रिकेट टीम, बन गईं इस फ्रेंचाइजी की मालकिन
IPL को बीच में छोड़कर अपने वतन लौटा गुजरात टाइटंस का स्टार क्रिकेटर, जानें वजह