21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खिलाड़ी न होकर भी मैच खेल रहे थे डिविलियर्स, स्टोइनिस के विकेट पर विराट के साथ ऐसे मनाया जश्न, वीडियो

IPL 2025 Final Virat Kohli and AB de Villiers: आईपीएल 2025 फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार खिताब जीता. आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 43 रन बनाए, जबकि किंग्स की ओर से शशांक सिंह की नाबाद 61 रन की पारी बेकार चली गई. इस ऐतिहासिक जीत के दौरान स्टोइनिस के विकेट पर विराट और एबी डिविलियर्स का साथ में जश्न मनाना भी कई लम्हों में से एक रहा.

IPL 2025 Final Virat Kohli and AB de Villiers: आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 18 साल के लंबे इंतज़ार को खत्म करते हुए पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत ली.मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 190/9 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें विराट कोहली ने 43 रन की सर्वाधिक पारी खेली. पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह (3/40) और काइल जैमीसन (3/48) ने बेहतरीन गेंदबाजी की, जबकि युजवेंद्र चहल ने भी 4 ओवर में 1/37 के आंकड़े दर्ज किए. जवाब में पंजाब किंग्स 20 ओवर में 184/7 ही बना सकी. इंग्लिस ने 39 रन बनाए और शशांक सिंह 61 रन पर नाबाद रहे, लेकिन जीत से चूक गए. इस ऐतिहासिक जीत के दौरान एक भावुक पल तब देखने को मिला जब विराट कोहली और एबी डिविलियर्स, स्टोइनिस का विकेट गिरने के बाद एक साथ जश्न मनाते नजर आए यह नजारा आरसीबी फैंस को भावुक कर गया.

पंजाब की बल्लेबाजी और मैच की दूसरी पारी का 17वां ओवर भुवनेश्वर कुमार लेकर आए. आखिरी 3 ओवर में 36 रन की जरूरत थी और बैटिंग क्रीज पर  नेहाल वढेरा थे. वे पहली गेंद पर बीट हुए और दूसरी गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर आए. उन्होंने आते ही पहली ही गेंद पर छक्का लगाया और मैच का रुख बदल गया. लेकिन अगली ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार की ऑफ स्टंप के बाहर फुल गेंद पर स्टोइनिस ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन किनारा लगकर गेंद शॉर्ट थर्ड मैन पर गई जहां यश दयाल ने कैच लपक लिया. आउट होने के बाद निराश स्टोइनिस ने बल्ला जमीन पर पटका, जबकि आरसीबी खेमे में जश्न और कोहली के चेहरे पर शांत संतोष दिखा.

इसी मौके पर जब जीत करीब थी, तो एबी डिविलियर्स बिल्कुल मैदान पर आ गए और बाउंड्री लाइन के करीब खड़े हो गए. जैसे ही विकेट गिरा विराट कोहली ने डिविलियर्स की ओर इशारा किया और दोनों ने जीत नजदीक देखकर जश्न मनाया. देखिए वीडियो-

आरसीबी के लिए क्रुणाल पंड्या ने मैच विनिंग स्पेल फेंका और 4 ओवर में 17 रन देकर 2 अहम विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने. इससे पहले तीन बार फाइनल हारने वाली आरसीबी ने आखिरकार खिताबी सूखे को खत्म कर इतिहास रच दिया. दूसरी ओर, पंजाब के लिए यह दूसरा और 2014 के बाद पहला फाइनल था, जो एक बार फिर उनके लिए दिल तोड़ने वाला साबित हुआ. जीत के बाद विराट कोहली की आंखों में खुशी के आंसू थे. 18 साल से लगातार एक ही टीम के लिए अपना सर्वस्व लगाने के बाद आखिरकार ट्रॉफी को चूमने का मौका मिला. 

‘पांड्या भवन’ में आई 9वीं IPL ट्रॉफी, क्रुणाल ने रचा इतिहास, ऐसी उपलब्धि वाले बने एकमात्र खिलाड़ी

चैंपियन हैं शशांक! RCB के हलक से खींच ही लिया था मैच, अंतिम 12 गेंद में जरूरी थे 42 रन और पंजाब केवल 6 रन से हारा

IPL 2025 में बने रिकॉर्ड टूट गया 18 सालों का रिकॉर्ड, लगे सबसे ज्यादा चौके-छक्के और एक मैच में 200+ रन

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel