24.7 C
Ranchi
Advertisement

‘पांड्या भवन’ में आई 9वीं IPL ट्रॉफी, क्रुणाल ने रचा इतिहास, ऐसी उपलब्धि वाले बने एकमात्र खिलाड़ी

IPL 2025 Final Krunal Pandya Record: आईपीएल 2025 फाइनल में क्रुणाल पंड्या की घातक गेंदबाज़ी ने आरसीबी को पहली ट्रॉफी दिलाई. मैच विनिंग प्रदर्शन के बाद उन्होंने हार्दिक को फोन कर याद दिलाया कि पांड्या परिवार के नाम अब 11 साल में 9 आईपीएल खिताब हैं। इसके साथ ही क्रुणाल ने इस फाइनल मैच में एक अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

IPL 2025 Final Krunal Pandya Record: आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए असली मैच विनर क्रुणाल पंड्या साबित हुए. उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से पंजाब किंग्स की कमर तोड़ दी और अपनी टीम को पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई. फाइनल मुकाबले में 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर 2 विकेट लेने वाले क्रुणाल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. मैच के बाद उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने अपने छोटे भाई हार्दिक पंड्या को फोन कर यह याद दिलाया कि अब पंड्या परिवार के पास 11 वर्षों में कुल 9 आईपीएल ट्रॉफियां हैं.

आरसीबी ने 5.75 करोड़ रुपये में क्रुणाल को अपनी टीम में शामिल किया और उन्होंने उसका पूरा भुगतान किया. फाइनल में अपने अनुभव और रणनीति का पूरा इस्तेमाल करते हुए साबित कर दिया कि बड़े मुकाबलों में वह कितने उपयोगी खिलाड़ी हैं. उन्होंने खास तौर पर प्रभसिमरन सिंह (26) और जोश इंग्लिस (39) के दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर पंजाब की रनचेज की उम्मीदों को गहरा झटका दिया. लक्ष्य था 191 रनों का और क्रुणाल ने उस पर पानी फेर दिया. वे फाइनल मैच के प्लेयर ऑफ द मैच भी बने. 

क्रुणाल पांड्या ने बनाया अद्भुत रिकॉर्ड

क्रुणाल पांड्या आईपीएल इतिहास में दो फाइनल मुकाबलों में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा साल 2017 में मुंबई इंडियंस बनाम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के फाइनल में किया था और अब 2025 के फाइनल में आरसीबी की ओर से दोहराया. इसके साथ ही क्रुणाल अब उन चुनिंदा खिलाड़ियों की सूची में भी शामिल हो गए हैं, जिन्होंने चार या उससे अधिक आईपीएल फाइनल जीते हैं. इस सूची में शीर्ष पर रोहित शर्मा और अंबाती रायडू हैं, जिनके नाम 6-6 फाइनल जीतें दर्ज हैं. उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी, कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या हैं, जिन्होंने 5-5 बार खिताब जीता है. वहीं रविंद्र जडेजा, लसिथ मलिंगा और अब क्रुणाल पांड्या के नाम 4-4 बार आईपीएल फाइनल जीतने का गौरव है.

अब पांड्या भवन में 9 आईपीएल ट्रॉफी हो गईं

इस सीजन में क्रुणाल ने 15 मैचों में 19.52 की औसत से 17 विकेट चटकाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/41 रहा. आरसीबी की ऐतिहासिक जीत में क्रुणाल का यह योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. फाइनल मैच के बाद अपनी बातचीत में क्रुणाल ने कहा, “जब मैंने आरसीबी जॉइन किया था, तब ही कह दिया था कि मैं ट्रॉफी जीतने आया हूं. अब साढ़े तीन महीने बाद गर्व है कि मैंने वही किया जो पहले दिन कहा था. पिछले 10 सालों में मेरी यह चौथी आईपीएल ट्रॉफी है. मैंने हार्दिक से भी कहा कि हमारे घर में अब 11 साल में 9 आईपीएल ट्रॉफियां हो गई हैं.”

मैच के दौरान क्या रणनीति रही?

अपनी सफलता का राज बताते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने बल्लेबाजों की गति को भांप कर गेंद की रफ्तार में विविधता लाई. उन्होंने महसूस किया कि पिच पर धीमी गेंदें ज्यादा असरदार हो सकती हैं, लेकिन टी20 जैसे फॉर्मेट में यह जोखिम भरा होता है क्योंकि गलती की गुंजाइश बेहद कम होती है. क्रुणाल ने कहा “मैंने अपने आप को भरोसा दिया और सोचा कि अगर मैं गति में बदलाव कर सका और गेंदों को धीमा रखूं, तो मौके बना सकता हूं. मेरी सबसे बड़ी ताकत रही है परिस्थिति को समझना और अपनी प्रवृत्ति पर भरोसा करना.”

फाइनल मैच का हाल

वहीं मैच की बात करें, तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए, जिसमें विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 43 रन का योगदान दिया. इस लक्ष्य के जवाब में पंजाब ने 184 रन ही बना सका. शशांक सिंह पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने अंतिम समय में लड़ाई लड़ी, लेकिन 30 गेंद पर 6 छक्के की पारी में 61 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी जीत दिलाने के लिए नाकाफी रही. 

चैंपियन हैं शशांक! RCB के हलक से खींच ही लिया था मैच, अंतिम 12 गेंद में जरूरी थे 42 रन और पंजाब केवल 6 रन से हारा

अनुष्का के लिए खास, क्योंकि जिस दौर से…, विराट ने पहली IPL ट्रॉफी जीतने के बाद बताया पीछे का संघर्ष

ट्रॉफी जीत के बाद ई साला कप नामडू…, डिविलियर्स, गेल और विराट का जश्न, RCB साथियों ने दिल की बातें भी की साझा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel