30 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

तुम जिसको पूजते हो वही गिरगिट है, सिद्धू ने रायडू पर बोला हमला, कौन बना निशाना, देखें Video

IPL 2025: नवजोत सिंह सिद्धू की कमेंट्री में वापसी के साथ ही एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है. यह घटना पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मंगलवार को खेले गए IPL मैच के दौरान हुई. उन्होंने लाइव टीवी पर अंबाती रायडू पर ताना मारते हुए कहा कि तुम्हारे आराध्य देव गिरगिट की तरह हैं. Navjot Singh Sidhu vs Ambati Rayudu Heated Moment:

IPL 2025, Navjot Singh Sidhu vs Ambati Rayudu Heated Moment: नवजोत सिंह सिद्धू आए दिन अपनी बातों से बखेड़ा खड़ा करते रहते हैं. जीवन के तमाम विवादों के बाद उनकी फिर से क्रिकेट के कमेंट्री मैदान पर उनकी एंट्री हुई. लेकिन आते ही फिर उन्होंने विवाद से पंगा ले लिया है. लेकिन इस बार साथी कमेंट्रेटर को लेकर ऐसा ताना मारा है जो कहीं न कहीं चेन्नई सुपर किंग्स के उनके पूर्व कप्तान के ऊपर समझा जा रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू भी इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं. संजय बांगर के साथ गर्मागर्म बहस के एक दिन बाद ही रायडू की लाइव टीवी पर नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उनकी यह वाकया मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेले गए IPL मैच के दौरान हुआ.

दरअसल लाइव कमेंट्री के दौरान दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी पसंद की टीम को चुन चुके थे. इस दौरान रायडू ने सिद्धू पर टीम बदलने का आरोप लगाया और उन्हें ‘गिरगिट’ कह दिया. इस पर सिद्धू ने भी करारा जवाब देते हुए कहा, “इस संसार में गिरगिट की तरह कोई है तो तुम्हारे आराध्यदेव हैं!” यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

अंबाती रायडू को उनकी बेबाक और बेपरवाह टिप्पणियों के लिए जाना जाता है. वह अक्सर चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की तारीफ करते नजर आते हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को लेकर वह कई बार तीखी आलोचना कर चुके हैं. अंबती रायडू चेन्नई सुपरकिंग्स और खासकर महेंद्र सिंह धोनी के बड़े प्रशंसक माने जाते हैं. अक्सर कमेंट्री के दौरान भी वे बुरे से बुरे दौर में भी पीली जर्सी के लिए उम्मीद का दामन थामे रहते हैं. अब यह मामला कहां तक जाएगा, वो बाद की बात होगी, आप इस वीडियो को देखें जब धोनी मैदान पर उतरे तो रायडू ने चहकते हुए उनका स्वागत किया था-

पहले बांगर से भी भिड़े थे रायडू

पंजाब और चेन्नई के मुकाबले से पहले रायडू और संजय बांगर के बीच भी एक गरमागरम बहस देखने को मिली. बहस का मुद्दा था मौजूदा मुंबई इंडियंस सेटअप में रोहित शर्मा की भूमिका. जहां संजय बांगर ने यह कहा कि हार्दिक पांड्या को मैदान पर एक रणनीतिक साथी के रूप में रोहित की जरूरत है, वहीं रायडू ने इसका विरोध करते हुए कहा कि हार्दिक को किसी के सुझाव की जरूरत नहीं है.

रायडू ने कहा कि उन्हें नहीं लगता हार्दिक पांड्या को किसी इनपुट की ज़रूरत है. उनका मानना था कि एक कप्तान को अपनी रणनीति के साथ अकेला छोड़ देना चाहिए. उन्होंने तर्क दिया कि धोनी के पास भी हर समय कोई नहीं होता था, रोहित शर्मा भी मैदान पर अकेले अपने फैसले लेते थे, तो फिर हार्दिक के पास हर वक्त दस लोगों की जरूरत क्यों महसूस हो रही है? रायडू ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि कप्तान को स्वतंत्र रूप से सोचने और निर्णय लेने की छूट मिलनी चाहिए.

इसके जवाब में संजय बांगर ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि रायडू के लिए परिस्थितियां अलग थीं क्योंकि उन्होंने कभी किसी IPL टीम की कप्तानी नहीं की. वहीं हार्दिक पांड्या एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टीम को कई बार खिताब जिताया है, इसलिए उनकी स्थिति और जिम्मेदारियां अलग हैं.

माइकल वॉन भी ड्रीम इलेवन पर लगा रहे पैसा, बनाई टीम; खुद बताया कितने प्वाइंट्स मिले

‘मुझे यह पसंद नहीं था’, BCCI के इस नियम से राहुल द्रविड़ को थी दिक्कत, लेकिन अब…

संजय मांजरेकर की टॉप 10 बैट्समैन लिस्ट में कोहली नहीं, फैंस ने सुनाई खरी खोटी, देखें किनको मिली जगह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel