IPL 2025 CSK vs LSG, Rishabh Pant Statement: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर किंग्स के बीच आईपीएल का 30वां मुकाबला यादगार रहा. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में धोनी की पुराने नेतृत्व वाली कप्तानी की झलक सामने आई. विकेट के पीछे शानदार विकेटकीपिंग, निर्णय और फिर बल्लेबाजी ने आखिरकार सातवें मैच में दूसरी जीत नसीब हुई. सीएसके के खिलाफ मिली 5 विकेट से हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि उनकी टीम साझेदारियां नहीं बना सकी और पावरप्ले में गेंदबाजी करना अब भी उनके लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
पंत ने आखिरकार एक शानदार अर्धशतक जड़ा, लेकिन उनकी टीम को इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में CSK से पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई ने यह जीत लगातार पांच मैच हारने के बाद हासिल की. मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में पंत ने कहा, “हमें लगता है कि हम एक टीम के तौर पर 10-15 रन कम रह गए. हम तब विकेट गंवाते रहे जब हमारे पास मोमेंटम था. हमें साझेदारियां बनाते रहना चाहिए था. पिच थोड़ी धीमी थी, लेकिन फिर भी हम 15 रन और बना सकते थे. मैं हर मैच के साथ बेहतर महसूस कर रहा हूं, लेकिन कभी-कभी चीजें काम नहीं कर पातीं.”
गेंदबाजी में बदलाव न करना चूक साबित हुई
अपनी बल्लेबाजी को लेकर पंत ने कहा, “धीरे-धीरे लय में आ रहा हूं, हर मैच को एक-एक करके ले रहा हूं.” उन्होंने आगे कहा, “हमने कई खिलाड़ियों से चर्चा की, लेकिन हम रवि बिश्नोई को आखिर तक नहीं बचा पाए, और उनका आखिरी ओवर आज नहीं हो पाया. पावरप्ले में गेंदबाजी हमारे लिए एक चिंता का विषय रही है, लेकिन हम वापसी कर सकते हैं. एक टीम के तौर पर हम हर मैच से सकारात्मक बातें निकालने की कोशिश कर रहे हैं और लगातार सुधार की दिशा में काम कर रहे हैं.”
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं. 167 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए जब सीएसके को आखिरी चार ओवरों में 44 रन चाहिए थे, तब पंत के पास इन-फॉर्म स्पिनर रवि बिश्नोई का एक ओवर बचा हुआ था. बिश्नोई ने अपने पहले तीन ओवरों में सिर्फ 18 रन देकर दो विकेट चटकाए थे. इसके बावजूद पंत ने उन्हें गेंद न थमाते हुए शार्दुल ठाकुर और आवेश खान जैसे तेज गेंदबाजों को तरजीह दी. यह फैसला टीम को भारी पड़ा और चेन्नई ने तीन गेंद शेष रहते मैच जीत लिया. मैच के बाद पंत ने कहा कि बिश्नोई को लेकर टीम में चर्चा हुई थी, लेकिन उनका आखिरी ओवर डालना मुमकिन नहीं हो पाया.
CSK vs LSG मैच का हाल
जहां तक मैच की बात है, चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. लेकिन इस बार लखनऊ के ओपनर पूरन और मार्कम नहीं चल पाए. लखनऊ के लिए पहले हाफ में कप्तान पंत ने धीमी लेकिन महत्वपूर्ण 49 गेंदों में 63 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे. एलएसजी के लिए पंत के साथ मिशेल मार्श (25 गेंदों में 30 रन, 2 चौके और 2 छक्के) के बीच 50 रन की साझेदारी को छोड़कर कुछ खास नहीं रहा. पंत ने अंत में अब्दुल समद (11 गेंदों में 20 रन, 2 छक्के) के साथ 53 रन की साझेदारी की, जिसकी बदौलत LSG ने 20 ओवर में 166/7 का स्कोर खड़ा किया. CSK के लिए रविंद्र जडेजा (2 विकेट, 24 रन) और मथीशा पथिराना (2 विकेट, 45 रन) सबसे सफल गेंदबाज रहे.
लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी रही. डेब्यू कर रहे शेख रशीद (19 गेंदों में 27 रन, 6 चौके) और रचिन रवींद्र (22 गेंदों में 37 रन, 5 चौके) के बीच 52 रन की साझेदारी हुई. लेकिन 15 ओवर में स्कोर 111/5 हो गया. इसके बाद शिवम दुबे ने 37 गेंदों में नाबाद 43 रन (3 चौके और 2 छक्के) और एमएस धोनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल थे. दोनों ने टीम को पांच विकेट और तीन गेंद शेष रहते जीत दिला दी. हालांकि यह चेन्नई की सात मैचों में सिर्फ दूसरी जीत है, लेकिन वे अब भी पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं. वहीं, लखनऊ सात में से तीसरी हार के बाद चौथे स्थान पर खिसक गया है.
खुद के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ नहीं चाहते थे धोनी! बताया- कौन सा खिलाड़ी था असली हकदार
एलएसजी के खिलाफ छा गए धोनी, जीत के साथ बनाए दो अद्भुत रिकॉर्ड, IPL में अब तक नहीं हुआ ऐसा
MS Dhoni Video: फिर दिखा धोनी का पुराना रूप, इस फैसले ने पलट दिया मैच का रुख