IPL 2025 CSK vs KKR: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन अब तक बेहद निराशाजनक रहा है. शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्हें 10.1 ओवर में 7 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी, जो आईपीएल इतिहास में गेंदों के लिहाज से उनकी सबसे बड़ी हार है. चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सीएसके की बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई और टीम सिर्फ 103 रन पर सिमट गई. जवाब में केकेआर ने लक्ष्य को महज 61 गेंदों में हासिल कर लिया. इस हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक खेले छह मैचों में से पांच में हार का सामना किया है और वह अंक तालिका में नौवें स्थान पर खिसक गई है. टीम के इस लगातार खराब प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय स्पिनर मुरली कार्तिक ने चिंता जताई है और इसे सीएसके का “सबसे निचला दौर” बताया है.
उन्होंने कहा कि अब चेन्नई के पास खोने को कुछ नहीं है. और टीम को आरसीबी के पिछले सीजन से सीख लेते हुए एकजुट होकर वापसी की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा, “आप यहां से केवल ऊपर की ओर ही आ सकते हैं. आप इससे नीचे नहीं जा सकते. ऐसा लगता है कि वे पाताल लोक में पहुंच गए हैं. जिस तरह से यह सीजन गुजरा है, आपको लगता है कि यह अब मेरी टीम है और मैं इसके साथ क्या कर सकता हूं. जितना अधिक आप सामूहिक रूप से यहां से गहराई से देख सकते हैं, उतना ही आप स्थिति को उलट सकते हैं, जैसा कि पिछले साल आरसीबी ने किया था. उन्होंने खुद पर गहराई से विचार किया और लगातार छह मैच जीते. मुझे लगता है कि अभी भी उम्मीद है और जब तक आप हार नहीं मान लेते, तब तक उम्मीद बनी रहती है.” Murali Kartik on CSK Performance in IPL 2025.
हार के बाद धोनी भी निराश दिखे
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में आरसीबी ने अपने सीजन के शुरुआती सभी मैच गंवाए थ, लेकिन उसके बाद लगातार छह मैच जीते थे. वहीं, कप्तान एमएस धोनी इस हार के बाद काफी निराश नजर आए और उन्होंने टीम की खराब बल्लेबाज़ी को हार का मुख्य कारण बताया. धोनी ने कहा, “यह लगातार कई मैच बीत चुके हैं जब चीजें हमारे पक्ष में नहीं रहीं. आज हमारी बल्लेबाजी कमजोर रही और बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे. हम कई विकेट जल्दी गंवा बैठे, और ऐसे में जब सामने क्वालिटी स्पिनर हों, तो वापसी मुश्किल हो जाती है.”
प्लेऑफ के लिए सीएसके की राह मुश्किल
चेन्नई की यह लगातार पांचवीं हार है. लगातार हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर खिसक गई है. अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें पांच में उसे हार मिली है, मुंबई के खिलाफ खेला गया एल क्लासिको मैच, उसके द्वारा जीता गया, एकमात्र मैच था. इस सीजन में सभी टीमों को 14 मैच खेलने हैं, अब टीम को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए हर मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी. यानी 8 मैचों में सभी में जीत और वो भी बड़े अंतर से.
जेम्स एंडरसन को मिलेगा इंग्लैंड का सबसे बड़ा सम्मान, क्रिकेट में योगदान के लिए दिया जाएगा ‘नाइटहुड’
‘ट्रेनिंग ले रहा…’ पीएसएल ओपनिंग सेरेमनी में उड़ा आदमी, लोगों ने बेतहाशा मजे, देखें Video