13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2024: दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर आईपीएल के इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने 8 मैचों में एक अर्धशतक के साथ 218 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 136.25 का रहा है. केकेआर इस सीजन में शुरू से ही शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम ने आठ में से 5 मुकाबले जीते हैं और 10 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है.

IPL 2024: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सोमवार की शाम दिल्ली कैपिटलस की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी. केकेआर को अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा था. पंजाब ने उस मुकाबले में 8 गेंद शेष रहते 262 रन के विशाल स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा किया था. दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगातार दो जीत दर्ज की है. इससे टीम आत्मविश्वास से भरी होगी. हालांकि केकेआर को अपने होम ग्राउंड पर दर्शकों का भारी सपोर्ट मिलेगा. दोनों टीमों ने पांच-पांच मैच जीते हैं लेकिन केकेआर ने आठ जबकि डीसी ने 10 मैच खेले हैं. आज का मुकाबला केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए खास होगा. अय्यर का लक्ष्य टी20 क्रिकेट में अपने 5500 रन पूरे करना होगा. वह इस उपलब्धि से सिर्फ 32 रन दूर हैं.

IPL 2024: केकेआर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर

श्रेयस अय्यर आईपीएल के इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने 8 मैचों में एक अर्धशतक के साथ 218 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 136.25 का रहा है. केकेआर इस सीजन में शुरू से ही शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम ने आठ में से 5 मुकाबले जीते हैं और 10 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. इस सीजन में अब तक केकेआर का नेट रन रेट भी सभी टीमों से ज्यादा है. केकेआर का नेट रन रेट +0.972 है. लीग चरण अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है.

IPL 2024: सभी टीमें खेलेंगी 14-14 लीग मैच

लीग चरण में सभी टीमों को 14-14 मुकाबले खेलने हैं. दिल्ली कैपिटल्स अपने 10 मुकाबले खेल चुकी है. उसने अब तक 10 अंक चुटाए हैं. लेकिन उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे सभी 4 मुकाबले जीतने जरूरी है. प्लेऑफ के लिए दसों टीमों में कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. अंक तालिका में नीचे की टीमें भी बड़ा उलटफेर कर सकती हैं. अंत में समान अंक होने के बाद नेट रन रेट से टीमों को फायदा होता है, इसलिए सभी टीमों बड़े अंतर से जीत दर्ज करना चाहेंगी.

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स की टीम

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुमार कुशाग्र, कुलदीप यादव, लिजाद विलियम्स, मुकेश कुमार, खलील अहमद, रसिख दार सलाम, प्रवीण दुबे , विक्की ओस्टवाल, रिकी भुई, सुमित कुमार, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्टजे, ललित यादव, डेविड वार्नर, यश ढुल, स्वास्तिक चिकारा, झाय रिचर्डसन, इशांत शर्मा, गुलबदीन नैब.

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम

फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अंगकृष रघुवंशी, दुष्मंथा चमीरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज, मिशेल स्टार्क, अल्लाह गजनफर, साकिब हुसैन, शेरफेन रदरफोर्ड, चेतन सकारिया, नितीश राणा, श्रीकर भरत.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel