25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024: बटलर ने अपने 100वें मैच में जड़ा शतक, इस भारतीय बल्लेबाज की बराबरी की

IPL 2024: बटलर 100वें आईपीएल मैच में शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. बटलर से पहले केएल राहुल ये कारनामा कर चुके हैं. राहुल ने भी अपने सौवें मैच में शतकीय पारी खेली थी.

IPL 2024 में शनिवार को फिर एक बार शानदार मुकाबला देखने को मिला. ये मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शाम 7:30 बजे से खेला गया. मुकाबले में विराट कोहली ने आईपीएल 2024 का पहला शतक जड़ा. कोहली के शतक के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को शनिवार को खेले गए IPL मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. विराट कोहली ने मैच के दौरान 72 गेंदों में 12 चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 113 रन की पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम के तरफ से जोस बटलर ने भी नाबाद शतक जड़कर मैच को आरसीबी के हाथों से छीन लिया. बटलर ने कैमरन ग्रीन के ओवर में छक्का जड़कर अपनी सेंचुरी पूरी की. ये शतक बटलर के आईपीएल का छठा शतक था. बटलर 100वें आईपीएल मैच में शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. बटलर से पहले केएल राहुल ये कारनामा कर चुके हैं. राहुल ने भी अपने सौवें मैच में शतकीय पारी खेली थी. बता दें मैच में राजस्थान ने बेंगलुरू को हराकर अपनी जीत का चौका लगाया. वहीं आरसीबी टीम की ये आईपीएल 2024 में चौथी हार थी.

IPL 2024: बटलर ने की गेल की बराबरी

बता दें, जोस बटलर ने शतक जड़ने के साथ आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल की बराबरी कर ली है. बटलर की ये आईपीएल में छठा शतक था. क्रिस गेल ने भी आईपीएल में छह शतक लगाए हैं. वहीं केएल राहुल ने आईपीएल में अभी तक चार शतक लगाए हैं. इसके अलावा डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन भी चार चार शतक जड़ चुके हैं.

ALSO READ: IPL 2024: विराट कोहली एक हेयर कट के लिए देते हैं कितने पैसे, हेयरड्रेसर आलिम हकीम ने किया खुलासा

IPL 2024: बटलर बनें RR के तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज

बटलर ने शतक जड़कर कई सारे रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. वहीं उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पहले इस स्थान पर भारत के अजिंक्य रहाणे थे जो मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेल रहे हैं.  बटलर ने आरआर की ओर से खेलते हुए 2831 रन बना लिए हैं. वहीं रहाणे के 1810 रन हैं. इस लिस्ट में कप्तान संजू सैमसन पहले नंबर पर हैं. संजू से राजस्थान के लिए अभी तक 3389 रन बनाए हैं.

ALSO READ: IPL 2024: काम ना आया विराट कोहली का शतक, डु प्लेसिस ने बताई हार की वजह

IPL 2024: राहुल ने मुंबई के खिलाफ खेला था अपना 100वां मुकाबला

बता दें, केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ साल 2022 में 60 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाए थे. वह सौवें मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. आईपीएल 2024 में केएल राहुल के फॉर्म की बात करें तो, राहुल का प्रदर्शन अभी तक खेले गए तीन मुकाबले में उतना खास नहीं रहा है. उन्होंने पहले मुकाबले में अर्धशतक जड़ा मगर उसके बाद उनके बल्ले से पिछले दो मुकाबलों में अधिक रन नहीं आए हैं. उन्होंने दूसरे मुकाबले में 15 और तीसरे मुकाबले में 20 रन की पारी खेली थी.

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें