IPL 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में गेंद पर लार के इस्तेमाल पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है. एक बैठक के दौरान अधिकांश फ्रेंचाइजी के कप्तान इस प्रस्ताव पर सहमत थे. इस बैन के हटने के बाद यह कोविड-19 महामारी के परिणामस्वरूप प्रतिबंध हटाने वाली पहली बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता बन गई. शनिवार को शुरू होने वाली लीग से पहले मुंबई में कप्तानों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘लार पर प्रतिबंध हटा दिया गया है. अधिकांश कप्तान इस कदम के पक्ष में थे. कुछ को इसे फिर से शुरू करने पर संदेह था, कुछ ने इस पर अपनी सहमति जताई, लेकिन अधिकांश ने इस कदम का समर्थन किया.’
लार का उपयोग फिर से करने वाला पहला बड़ा क्रिकेट आयोजन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कोविड-19 महामारी के दौरान एहतियात के तौर पर गेंद को चमकाने के लिए लार लगाने की सदियों पुरानी प्रथा पर प्रतिबंध लगा दिया था. 2022 में विश्व निकाय ने प्रतिबंध को स्थायी कर दिया. महामारी के बाद भी यह प्रतिबंध जारी रहा और आईसीसी के सभी टूर्नामेंटों में इसका कड़ाई से पालन किया गया. गुरुवार को बीसीसीआई इस प्रतिबंध को हटाने वाला पहला क्रिकेट बोर्ड बन गया. आईपीएल महामारी के बाद लार के उपयोग को फिर से शुरू करने वाला पहला बड़ा क्रिकेट आयोजन बन गया.
https://t.co/MRm2QRMD1n pic.twitter.com/RduysrDDsN
— IndianPremierLeague (@IPL) March 20, 2025
आईसीसी भी कर सकता है प्रतिबंध की समीक्षा
कप्तानों की बैठक मुंबई स्थित बीसीसीआई कार्यालय में कुछ टीम अधिकारियों के देरी से पहुंचने के कारण यह समय पर शुरू नहीं हो सकी. देर से हुई बैठक में अधिकतर कप्तान इस प्रतिबंध को हटाने के पक्ष में थे और बीसीसीआई ने कप्तानों की सहमति के बाद इस बैन को हटा दिया. अब चूंकि आईपीएल पर से प्रतिबंध हटा लिया गया है, इसलिए आईसीसी भी इस विषय पर अपने रुख की समीक्षा कर सकती है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत के वरिष्ठ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गेंद पर लार के इस्तेमाल की जरूरत पर बात की थी.
शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान की थी मांग
शमी ने जोर देकर कहा था कि गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लग जाने से यह मुख्य रूप से बल्लेबाजों का खेल बन गया है. वर्नोन फिलेंडर और टिम साउथी जैसे खिलाड़ियों ने भी शमी के इस बयान का समर्थन किया था. शमी ने दुबई में 50 ओवर के टूर्नामेंट के दौरान कहा था, ‘हम अपील करते रहते हैं कि हमें लार का उपयोग करने की अनुमति दी जानी चाहिए ताकि हम खेल में रिवर्स स्विंग वापस ला सकें और यह दिलचस्प बन जाए.’
ये भी पढ़ें…
संजू सैमसन शुरुआती 3 मैचों से बाहर, कौन बनेगा राजस्थान रॉयल्स का नया कप्तान?