11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2022: हार्दिक पांड्या सीएसके के खिलाफ अहम मैच में प्लेइंग XI से बाहर, राशिद खान कर रहे हैं कप्तानी

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अहम मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं खेल रहे हैं. वे कमर में जकड़न से परेशान हैं और प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं. हार्दिक की जगह टीम की कप्तानी राशिद खान कर रहे हैं. आज ऋद्धिमान साहा को टीम में शामिल किया गया है.

रविवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन गुजरात के कपतान मैदान पर नजर नहीं आए. क्योंकि राशिद खान हार्दिक पांड्या के बजाय टॉस के लिए आए. बताया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या कमर में जकड़न से जूझ रहे हैं. गुजरात ने विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड की जगह रिद्धिमान साहा और अल्जारी जोसेफ को डेब्यू करने का मौका दिया.

टॉस जीतकर राशिद खान ने चुनी गेंदबाजी

स्टैंड-इन कप्तान राशिद खान ने सेटअप से हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति के बारे में जानकारी दी. चेन्नई के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में शिविर का नेतृत्व करने के बारे में अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. हार्दिक के ग्रोइन एरिया में थोड़ी अकड़न थी, इसलिए एक टीम के तौर पर हम कोई मौका नहीं लेना चाहते थे. वह आराम करेंगे और उम्मीद है कि अगले मैच के लिए वापसी करेंगे.

Also Read: IPL 2022: रवि शास्त्री की भविष्यवाणी, आईपीएल 15 को मिलेगा नया चैंपियन, आरसीबी पर कह दी बड़ी बात
कप्तानी पर राशिद खान ने कही यह बात

कप्तानी करने पर राशिद खान ने कहा कि वह सुपर एक्साइटेड हैं, यह एक तरह का सपना है इसलिए मैं जितना हो सके उतना सीखना चाहता हूं और अपना शत-प्रतिशत देना चाहता हूं. मैथ्यू वेड बाहर हैं और साहा को अंदर लाया गया हैं. इसे संतुलित करना है क्योंकि हार्दिक अनुपस्थित हैं. दूसरी ओर, चार बार के खिताब विजेता चेन्नई एक अपरिवर्तित ग्यारह के साथ मैदान पर है.

मयंक अग्रवाल भी चोटिल

कप्तान रवींद्र जडेजा ने कहा कि हम अगर टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी करते. अब हम बोर्ड पर अच्छा स्कोर करना चाहते हैं और उन पर दबाव बनाना चाहते हैं. डबल हेडर के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने भी अपने कप्तान मयंक अग्रवाल को आराम दिया और शिखर धवन ने टीम की कप्तानी की. मयंक को कल अभ्यास के दौरान पैर के अंगुठे में चोट लगी है. उम्मीद है मयंक अगले मैच में उपलब्ध होंगे.

Also Read: IPL 2022: केएल राहुल ने जड़ा आईपीएल का तीसरा शतक, 60 गेंद पर पर खेली दमदार 103 रन की पारी
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन) : रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी.

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन) : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel