10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch: रन आउट होते ही अंपायर पर आग-बबूला हुए शुभमन गिल, मैदान पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल

GT vs SRH: गुजरात टाइटंस ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को आईपीएल 2025 के अपने मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से हरा दिया है. हालांकि मैच में विवाद भी हुआ. जीटी के कप्तान शुभमन गिल अपने रन आउट के बाद अंपायर से भिड़ गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. गिल उस समय आउट हुए, जब वह शतक बना सकते थे. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं था कि विकेट से पहले विकेटकीपर का दस्ताना टच हुआ था या गेंद.

GT vs SRH: गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल 2025 (IPL 2025) लीग मुकाबले के दौरान विवाद खड़ा हो गया, जब शुभमन गिल (Shubman Gill) की पारी नाटकीय अंदाज में समाप्त हो गई. हैदराबाद में SRH द्वारा उन्हें बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद GT के कप्तान ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और उन्होंने केवल 38 गेंदों पर 76 रनों की तेज पारी खेली. हालांकि एक विवादास्पद रन आउट निर्णय ने उनकी पारी को समाप्त कर दिया. जब गिल यादगार शतक बनाने के लिए तैयार दिख रहे थे, तभी अराजकता फैल गई. Watch Shubman Gill got angry at umpire after run out high voltage drama on field video viral

जोस बटलर के साथ हुई गिल की तालमेल में दिक्कत

जोस बटलर ने जीशान अंसारी की एक फ्लैट गेंद को लेग साइड में घुमाया और एक रन लेने की कोशिश की. सतर्क हर्षल पटेल ने शॉर्ट फाइन लेग से गेंद को थ्रो किया औरर कीपर के गेंद को पकड़ते-पकड़ते छोड़ दिया, जो विकेट से जा लगी. हेनरिक क्लासेन विकेटकीपर थे, जहां ऐसा लगा कि बेल्स पहले क्लासेन के ग्लव्स से लगकर गिर गई थी बाद में गेंद उससे टकराई है. हालांकि अंपायर ने रिप्ले में इसे चेक किया और गिल को मैदान से बाहर जाने का इशारा किया गया. गिल ने कुछ क्षण मैदानी अंपायर से बात की. Shubman Gill controversial run out

रिव्यू में कुछ भी स्पष्ट नहीं

गेंद क्लासेन के दस्ताने को छूती हुई स्टंप से टकराई, जिसके कारण एक लंबा रिव्यू हुआ. टीवी अंपायर माइकल गॉफ ने फ्रेम दर फ्रेम देखा, यह निर्धारित करने की कोशिश की कि बेल्स को गिराने वाले दस्ताने थे या गेंद. गेंद के रास्ते में स्पष्ट विचलन और क्लासेन के दस्ताने स्टंप के बहुत करीब होने के कारण, निर्णय सीधा नहीं था. आखिरकार, संदेह का लाभ क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम के पक्ष में गया. बड़ी स्क्रीन पर ‘आउट’ चमक उठा और इसके साथ ही, जीटी ने अपना शानदार ओपनर खो दिया, जो शतक की ओर बढ़ रहा था.

मैदान के बाहर खड़े अंपायर से भिड़े गिल

गिल मैदान पर मौजूद अंपायर से थोड़ी देर बात करने के बाद मैदान से बाहर चले गए, लेकिन डगआउट में पहुंचने के बाद उनकी प्रतिक्रिया देखने लायक थी. युवा कप्तान ने डगआउट के पास मैच अधिकारियों में से एक के साथ तीखी बहस में अपनी नाराजगी जाहिर की. यह सिर्फ गिल ही नहीं थे, गुजरात के पूर्व भारतीय स्पिनर आशीष कपूर सहित बैकरूम स्टाफ भी हताशा से भरे हुए दिखाई दिए. गिल ने शानदार स्ट्रोक्स लगाए और 10 चौके और 2 छक्के लगाए. उन्होंने खेल की गति को सहजता से नियंत्रित किया. उनके साथ, साई सुदर्शन ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 48 रन की पारी खेली. टाइटंस ने आखिरकार यह मुकाबला 38 रनों से जीत लिया और अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें…

बाबर और रिजवान सहित कई पाकिस्तानियों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक, अब कौड़ी-कौड़ी को हो जाएंगे मोहताज

‘अगर टीम को मेरी जरूरत है…’ अब भी भारत के लिए खेलने को बेकरार है यह सीनियर बल्लेबाज

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel