25 C
Ranchi
Advertisement

लीग स्टेज समाप्त, देखें अब तक के टॉप रन स्कोरर और विकेट लेने वाले 10 बल्लेबाज और बॉलर्स

10 Batsman with Most Runs and Most Wicket Taking Bowlers after IPL 2025 League Stage: आईपीएल 2025 का लीग स्टेज लखनऊ और बैंगलोर के बीच मुकाबले के साथ खत्म हुआ। पंजाब, आरसीबी, गुजरात और मुंबई ने प्लेऑफ में जगह बनाई. आइए जानते हैं अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं.

10 Batsman with Most Runs and Most Wicket Taking Bowlers after IPL 2025 League Stage: आईपीएल 2025 का लीग स्टेज मंगलवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच हुए मैच से समाप्त हो गया. इस सीजन के प्लेऑफ की टीमों का फैसला पहले ही हो चुका था, जिसमें पंजाब किंग्स, आरसीबी, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस ने क्वालिफाई किया है. इन चारों टीमों की सफलता में इनके बल्लेबाज और गेंदबाजों का सबसे बड़ा योगदान रहा है. अब जब लीग चरण के सभी 70 मैच समाप्त हो चुके हैं, तो आइए नजर डालते हैं अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में. ये सभी खिलाड़ी ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में भी आगे हैं.  

अगर बात करें, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की, तो गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन सबसे आगे हैं. उन्होंने 14 मैचों में 52.23 की औसत और 155.38 के स्ट्राइक रेट से 679 रन बनाए. उनके कप्तान शुभमन गिल ने भी ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए 649 रन बनाए, लेकिन वह साई को पछाड़ नहीं सके और दूसरे नंबर पर हैं. सूर्यकुमार यादव ने 640 रन बनाकर तीसरे स्थान पर कब्ज़ा जमाया है और उनका औसत 71.11 रहा है, जो दर्शाता है कि उन्होंने कितनी निरंतरता से रन बनाए. विराट कोहली ने लखनऊ के खिलाफ अर्धशतक जमाकर टॉप-5 में जगह बनाई और अब उनके नाम 602 रन हो गए हैं. 

अन्य उल्लेखनीय बल्लेबाजों में मिशेल मार्श ने 627 रन के साथ शानदार प्रदर्शन किया है. यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल और जोस बटलर जैसे खिलाड़ी भी 500 से अधिक रन बनाकर इस सूची में शामिल हैं. वहीं निकोलस पूरन ने 196.25 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 524 रन बनाए, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी का प्रमाण है.

IPL 2025 में लीग स्टेज तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 बल्लेबाज

प्लेयरटीममैचरनऔसत
साई सुदर्शनगुजरात टाइटंस1467952.23
शुभमन गिलगुजरात टाइटंस1464954.08
सूर्यकुमार यादवमुंबई इंडियंस1464071.11
मिशेल मार्शलखनऊ सुपर जायंट्स1362748.23
विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर1360260.20
यशस्वी जयसवालराजस्थान रॉयल्स1455943.00
केएल राहुलदिल्ली कैपिटल्स1353953.90
जोस बटलरगुजरात टाइटंस1453859.78
निकोलस पूरनलखनऊ सुपर जायंट्स1452443.67
श्रेयस अय्यरपंजाब किंग्स1451451.40
प्रभसिमरन सिंहपंजाब किंग्स1449935.64
हेनरिक क्लासेनसनराइजर्स हैदराबाद1448744.27
एडेन मार्करामलखनऊ सुपर जाएंट्स1344534.23
अभिषेक शर्मासनराइजर्स हैदराबाद1443933.77
प्रियांश आर्यपंजाब किंग्स1442430.29

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

गेंदबाजी के मोर्चे पर चेन्नई सुपर किंग्स के अफगानी स्पिनर नूर अहमद ने लीग स्टेज खत्म होने तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वे पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं. उन्होंने 14 मैचों में 50 ओवर की गेंदबाजी में 24 विकेट झटके और उनका औसत 17 रहा. गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा 23 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं, जबकि मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, आरसीबी के जोश हेजलवुड और पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और पर्पल कैप के प्रबल दावेदार बने हुए हैं.

इस रेस में जसप्रीत बुमराह ने कम मैचों में खेलकर भी 17 विकेट झटके हैं और उनका औसत मात्र 14.65 रहा है, जो बेहद प्रभावशाली है. वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और साई किशोर जैसे युवा गेंदबाज़ों ने भी अपनी छाप छोड़ी है. प्लेऑफ में ये गेंदबाज किस तरह का प्रदर्शन करते हैं, इस पर नजर रहेगी क्योंकि पर्पल कैप की जंग अब अपने निर्णायक दौर में है.

IPL 2025 में लीग स्टेज तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज

प्लेयरटीममैचओवरविकेटऔसत
नूर अहमदचेन्नई सुपर किंग्स14502417.00
प्रसिद्ध कृष्णागुजरात टाइटंस14552318.91
ट्रेंट बोल्टमुंबई इंडियंस1449.41922.26
जोश हेजलवुडरॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु1036.51817.28
अर्शदीप सिंहपंजाब किंग्स1448.21823.00
वैभव अरोड़ाकोलकाता नाइट राइडर्स1242.31725.29
जसप्रीत बुमराहमुंबई इंडियंस1039.21714.65
वरुण चक्रवर्तीकोलकाता नाइट राइडर्स13501722.53
साई किशोरगुजरात टाइटंस1438.31720.65
पैट कमिंससनराइजर्स हैदराबाद1449.41628.13
मार्को जानसनपंजाब किंग्स1447.11627.13
हर्षल पटेलसनराइजर्स हैदराबाद1343.51626.88
हर्षित राणाकोलकाता नाइट राइडर्स13441529.87
कुलदीप यादवदिल्ली कैपिटल्स14511524.07
क्रुणाल पंड्यारॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु13411523.47

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद विराट कोहली का फैसला, इस खेल में पैसा लगाने की घोषणा 

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद विराट कोहली का फैसला, इस खेल में पैसा लगाने की घोषणा

इंग्लैंड को लगेगा झटका, भारतीय दौरे से पहले अपने ही शतकवीर बल्लेबाजों की ही पोल खोल रहा दिग्गज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel