20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान की औकात आई सामने, IPL के सामने बौना साबित हुआ PSL; महज 115 करोड़ में बेच दी दो टीमें

IPL vs PSL: पाकिस्तान सुपर लीग 2026 में दो नई टीमें शामिल हुई हैं. हैदराबाद और सियालकोट दो नई टीमें हैं, जिसे पीएसएल ने 115 करोड़ भारतीय रुपये में बेचा है.

IPL vs PSL: पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान की कलई खुल गई है. पाकिस्तान प्रीमियर लीग की तुलना इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से करने वाले लोगों की औकात सामने आ गई है. इस लीग की दो टीमों को केवल 115 करोड़ रुपये में बेच दिया गया है. इतनी कीमत आईपीएल के कुछ खिलाड़ियों की कीमत होगी. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की दो नई फ्रेंचाइजी की बिक्री की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2026 संस्करण से पहले टूर्नामेंट में टीमों की संख्या छह से बढ़ाकर आठ करने का फैसला किया था. गुरुवार को बोली लगाकर दो नई फ्रेंचाइजियों को खरीदा गया.

8 जनवरी को इस्लामाबाद के जिन्ना कन्वेंशन सेंटर में नौ बोलीदाता एकत्रित हुए थे. पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी उपस्थित थे और पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम नीलामीकर्ता की भूमिका निभा रहे थे.

हैदराबाद और सियालकोट: PSL की नई टीमें

हैदराबाद को बोली लगाने वालों के पसंदीदा शहर के रूप में चुना गया था. फ्रेंचाइजी की आधार कीमत 110 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (लगभग 35.30 करोड़ रुपये) तय की गई थी. कई कंपनियों ने रुचि दिखाई, लेकिन किंग्समेन ग्रुप (FKS) ने विजयी बोली लगाई. फवाद सरवर की कंपनी ने 175 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (लगभग 56.15 करोड़ रुपये) में फ्रेंचाइजी हासिल की. इसके कुछ समय बाद, सियालकोट को दूसरे शहर के रूप में चुना गया. हालांकि, फ्रेंचाइजी की आधार कीमत काफी अधिक, 170 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (लगभग 54.55 करोड़ रुपये) तय की गई थी.

सियालकोट को मिले दो ही बोलीदाता

एक बोलीदाता के बाहर होने और आधार कीमत इतनी अधिक होने के कारण, केवल दो पक्षों ने ही रुचि दिखाई. अंत में, ओजेड डेवलपर्स ने सियालकोट फ्रेंचाइजी को 1.85 अरब पाकिस्तानी रुपये (लगभग 59.36 करोड़ रुपये) में खरीद लिया और पीएसएल की 8वीं टीम बन गई. दोनों फ्रेंचाइजी मिलाकर कुल 360 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (लगभग 115.51 करोड़ रुपये) में बिकीं, जिससे पीसीबी को फायदा होगा, क्योंकि वे पीएसएल 2026 के लिए मुल्तान सुल्तांस का प्रबंधन करेंगे, जिसके मालिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

PSL फ्रेंचाइजियों के नाम

टीममालिकघरेलू मैदानस्थापित
इस्लामाबाद यूनाइटेडलियोनाइन ग्लोबल स्पोर्ट्सरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी2015
कराची किंग्ससलमान इकबालराष्ट्रीय स्टेडियम, कराची2015
लाहौर कलंदर्सफवाद राणागद्दाफी स्टेडियम, लाहौर2015
मुल्तान सुल्तानोंपीसीबी (प्रबंधन)मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान2017
पेशावर जल्मीजावेद अफरीदीअरबाब नियाज स्टेडियम, पेशावर2015
क्वेटा ग्लेडिएटर्सनदीम ओमानबुगती स्टेडियम, क्वेटा2015
हैदराबादकिंग्समेन ग्रुप (एफकेएस)नियाज स्टेडियम, हैदराबाद2026
सियालकोटओजेड डेवलपर्सजिन्ना स्टेडियम, सियालकोट2026

ये भी पढ़ें…

शराब के नशे में धुत बाउंसर से लड़ने वाले Harry Brook ने मांगी माफी, फिर भी ECB ने ठोका फाइन

Tilak Varma हुए चोटिल, न्यूजीलैंड T20 सीरीज से बाहर होना तय, T20 World Cup पर भी सस्पेंस

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel