17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: टीमें इन 5 स्थलों पर 14 या 15 मार्च से करेंगी अभ्यास, खिलाड़ियों को करना होगा इन नियमों का पालन

आईपीएल टीमें मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के बांद्रा कुर्ला परिसर, ठाणे में एमसीए स्टेडियम, डा डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय मैदान, सीसीआई (क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया) के साथ का फुटबॉल मैदान तथा घनसोली में रिलायंस कारपोरेट पार्क मैदान में अभ्यास करेंगी.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की सभी टीम 14 या 15 मार्च से अभ्यास शुरू कर देंगी जिसके लिये यहां पांच अभ्यास स्थलों की पहचान की गयी है. आईपीएल 26 मार्च से शुरू होगा.

इन पांच स्थलों में अभ्यास करेंगी टीमें

आईपीएल टीमें मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के बांद्रा कुर्ला परिसर, ठाणे में एमसीए स्टेडियम, डा डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय मैदान, सीसीआई (क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया) के साथ का फुटबॉल मैदान तथा घनसोली में रिलायंस कारपोरेट पार्क मैदान में अभ्यास करेंगी. खिलाड़ियों के आठ मार्च से यहां पहुंचने की संभावना है.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल के उद्घाटन मैच में इन दो टीमों के बीच होगी भिड़ंत, देखें शेड्यूल

खिलाड़ियों और सहयोगियों को 48 घंटे पहले करवाना होगा आरटीपीसीआर टेस्ट

महाराष्ट्र सरकार ने आईपीएल के सुचारू संचालन के लिये भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और एमसीए के साथ बैठक की. आईपीएल में इस बार 10 टीम भाग लेंगी. यह भी पता चला है कि सभी भागीदारों को मुंबई पहुंचने से 48 घंटे पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण करवाना होगा.

Also Read: IPL 2022: पंजाब किंग्स ने अपने नये कप्तान का किया एलान, मयंक अग्रवाल इस सीजन में संभालेंगे टीम की कमान

बायो बबल में प्रवेश से पहले खिलाड़ियों को रहना होगा कोरेंटिन में

खिलाड़ियों के ठहरने के लिये मुंबई में 10 और पुणे में दो होटलों की पहचान की गयी है. यह भी पता चला है कि खिलाड़ियों को अपने जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में प्रवेश करने से पहले तीन से पांच दिन तक पृथकवास पर रहना होगा. आईपीएल के लीग चरण के मैच मुंबई और पुणे में होंगे.

Also Read: IPL 2022 : 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया, जानें कौन सी टीम किसके साथ कितने मैच खेलेगी, पूरा समीकरण

आईपीएल का पहला मुकाबला इन दो टीमों के बीच

आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस साल आईपीएल में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें