21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज तक नहीं कर पाई है ये काम, कप्तान हरमनप्रीत के पास बड़ा मौका

India W vs Australia W 3rd ODI: भारतीय महिला टीम विश्व कप से पहले आत्मविश्वास को दोगुना करना चाहेगी. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज कर पहली सीरीज जीतने का प्रयास करेगी.

India W vs Australia W 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में रिकॉर्ड जीत से उत्साहित भारतीय महिला टीम शनिवार, 20 सितंबर को वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में उतरेगी. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलफ पहली वनडे सीरीज जीतकर विश्व कप से पहले अपनी उम्मीदों को पंख लगाने की कोशिश करेगी. भारतीय महिला टीम अभी तक द्विपक्षीय वनडे शृंखला में विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया को नहीं हरा पाई है. अगर वह यहां जीत हासिल करने में सफल रहती है तो इससे उसका 30 सितंबर से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. ऑस्ट्रेलिया को हराना हालांकि इतना आसान काम नहीं है और अगर भारत को इतिहास रचना है तो उसे खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

पहले मैच में बुरी तरह हारने के बाद हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे मैच में 102 रन से जीत हासिल की, जो रनों के लिहाज़ से ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार थी. यह भारत की भी ऑस्ट्रेलिया पर 12 मैचों में पहली जीत थी. इन मैचों में भारतीय टीम की कुछ कमजोरियां भी हालांकि इनमें उजागर हुई. इसमें खराब फील्डिंग भी शामिल है. दूसरे मैच में उन्होंने छह कैच छोड़े और इस तरह से भारतीय टीम दो मैच में 10 कैच छोड़ चुकी है. इनमें से अधिकतर कैच बहुत आसान थे.

Indian Womens Cricket Team 1
भारतीय महिला क्रिकेट टीम. फोटो- सोशल मीडिया.

टीम इंडिया के चिंता के पहलू

भारतीय टीम के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है जो चिंता का विषय है. दूसरे मैच में हालांकि गेंदबाजों ने अच्छे मौके बनाए जो टीम के लिए सकारात्मक पहलू है. स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबरने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाली तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर और तेज गेंदबाजी ने उनकी जोड़ीदार क्रांति गौड़ ने ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया, जबकि स्पिनरों ने बीच के ओवरों में दबाव बनाए रखा. तेज गेंदबाजी में तीसरे विकल्प के रूप में अरुंधति रेड्डी को शामिल करना भी भारत के लिए अच्छा रहा. लेकिन मेजबान टीम के एक बार फिर अलग संयोजन के साथ उतरने की उम्मीद है.

बल्लेबाजों से फिर से रहेगी उम्मीद

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘‘इस श्रृंखला में हम हर किसी को मौका देना चाहते हैं. हम कुछ नए संयोजन आजमाने पर ध्यान दे रहे हैं.’’ बल्लेबाजी में भारत का प्रदर्शन दोनों मैच में अच्छा रहा. विशेषकर सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने दोनों मैचों में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज बड़ी साझेदारी निभाने में नाकाम रहे हैं. मंधाना ने पिछले मैच में शतक जमाया था और टीम को उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. अब हरमनप्रीत, हरलीन देओल और ऋचा घोष जैसी खिलाड़ियों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा विशेष कर तब जबकि जेमिमा रोड्रिग्स वायरल संक्रमण के कारण बाहर हो गई हैं.

Australia Womens Cricket Team
भारतीय बल्लेबाज के विकेट को सेलीब्रेट करती हुई ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम. फोटो- सोशल मीडिया.

वापसी को बेताब होगा ऑस्ट्रेलिया

इस बीच ऑस्ट्रेलिया वापसी के लिए बेताब होगा. उसकी कप्तान एलिसा हीली ने स्वीकार किया कि दूसरे वनडे में उनकी टीम खेल के हर विभाग में नाकाम रही. आठ बार की विश्व चैंपियन टीम अपनी कमियों को दूर करने के साथ-साथ भारत की भीषण गर्मी से सामंजस्य बिठाने के लिए भी उत्सुक होगी. यह हार ऑस्ट्रेलिया के लिए एक झटका थी, जो फरवरी 2024 में दक्षिण अफ्रीका से हारने के बाद से 13 एकदिवसीय मैचों में अजेय रही थी. ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व कप से पहले अपने विजय अभियान पर लौटने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी और इसलिए भारतीय टीम को बेहद सतर्क होकर खेलना होगा.

India W vs Australia W टीम इस प्रकार हैं

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), उमा छेत्री, हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, तेजल हसब्निस, सयाली सतघरे, दीप्ति शर्मा, श्री चरणी, राधा यादव.

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), ताहलिया मैकग्राथ, डार्सी ब्राउन, निकोल फाल्टम, एशले गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, चार्ली नॉट, फोबे लिचफील्ड, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम.

तीसरा मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा.

ये भी पढ़ें:-

बाल-बाल बचा युवराज सिंह का रिकॉर्ड, T20I इतिहास की तीसरी फास्टेस्ट फिफ्टी जड़ इस बल्लेबाज ने मचाया तहलका

जिसकी गेंद पर लगाए 5 छक्के, उसके पिता की मौत की खबर सुनकर मोहम्मद नबी को नहीं हुआ भरोसा, तुरंत दिया ये मैसेज

3-4 मैच खेल सकता था… इंग्लैंड दौरे पर इग्नोर किए जाने पर कुलदीप यादव ने तोड़ी चुप्पी, गौतम गंभीर पर कही ये बात

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel