India vs Australia Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. इस टूर्नामेंट में भारत ने ग्रुप स्टेज-ए के तीनों मैच जीतकर 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के पहले पायदान पर हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 अंकों के साथ ग्रुप स्टेज-बी के दूसरे पायदान पर हैं. यह मैच बहुत ही रोमांचक होना है. दोनों टीमें मजबूत हैं, जहां भारतीय गेंदबाज कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम का पूरे टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि यह मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल के लिए अंपायरों की लिस्ट जारी, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में ये करें अंपायरिंग
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच एक शानदार जंग… रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल के लिए रणनीति पर किया खुलासा!
यहां खेला जाएंगा मैच
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का आगाज भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से होगा. सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान न जाने पर भारतीय टीम के सभी मैच दुबई में खेले जा रहे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम को पाकिस्तान से दुबई खेलने की लिए आना पड़ा.
यहां देख सकेंगे लाइव मैच
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग टीवी पर देखने को मिलेगी. इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स HD 1 और स्टार स्पोर्ट्स HD 2 पर होगा, जिसकी कमेंट्री हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी. इसके अलावा, इस महा मुकाबले को मोबाइल पर भी देख सकते हैं. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर होगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.
ऑस्ट्रेलियाई टीम- ट्रेविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शियस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन.
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.
ऑस्ट्रेलिया- स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, एडम जम्पा, कूपर कोनोली.
यह भी पढ़ें- यह हमारा घर नहीं है…’दुबई एडवांटेज’ विवाद पर रोहित शर्मा का करारा जवाब