Ind vs Aus Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जंग होने वाली है. लेकिन उससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पुष्टि की कि चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए मैच-आधारित चयन करेंगे, यानी कि टीम की प्लेइंग-11 की घोषणा परिस्थितियों और पिच के अनुसार की जाएगी. रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि भारत को शायद ही उम्मीद थी कि उनके दाएं हाथ के लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती न्यूजीलैंड के खिलाफ इतने शानदार प्रदर्शन करेंगे. चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर न केवल मैच में भारत की जीत सुनिश्चित की, बल्कि यह भी दिखा दिया कि वह बड़े मैचों में दबाव को कैसे झेल सकते हैं. यह फैसला जहां टीम की ताकत को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा, वहीं इसने यह भी साबित कर दिया कि भारतीय टीम सेलेक्शन को लेकर पूरी तरह तैयार है और इस मुकाबले के लिए हर रणनीति पर गहरी नजर रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें- यह हमारा घर नहीं है…’दुबई एडवांटेज’ विवाद पर रोहित शर्मा का करारा जवाब
यह भी पढ़ें- कंगारुओं के सामने दुबई के पिच पर फिर कामयाब होंगे भारतीय स्पिनर्स? जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साबित करेंगे श्रेष्ठता- रोहित
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के दृष्टिकोण पर बात की. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत कोई भी आत्मसंतुष्टि की भावना नहीं दिखाएगा, क्योंकि उनका सामना एक ऐसी टीम से होगा जो बड़े टूर्नामेंटों के मुकाबलों में हमेशा से ही प्रभावी रही है. रोहित ने कहा “जैसा कि हम जानते हैं, आईसीसी टूर्नामेंटों में ऑस्ट्रेलिया का इतिहास बेहद समृद्ध है हम इसे बखूबी समझते हैं.” कप्तान ने आगे कहा कि भारत का फोकस अपनी रणनीति पर होगा न कि विपक्षी टीम की ताकत पर. “यह हम पर निर्भर करता है की हम उस विपक्षी के खिलाफ क्या करना चाहते हैं और उसे सही तरीके से करने की कोशिश करते हैं. हमें बस इस बात पर ध्यान केंद्रित करना होगा कि हमें इस विशेष दिन क्या करना है.” रोहित ने इस मुकाबले को एक “शानदार जंग” बताया है, जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बेहद रोमांचक अनुभव होने वाला है. अब भारत के लिए यह महत्वपूर्ण होगा कि वे अपनी रणनीति पर पूरी तरह से फोकस करें और बड़े मैच के दबाव में भी अपनी श्रेष्ठता साबित करें.
वरुण चक्रवर्ती का अप्रत्याशित प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के मुकाबले के बाद रोहित ने कहा था कि “हम बस यह देखना चाहते थे कि चक्रवर्ती क्या पेशकश कर सकते हैं.” “उसमें कुछ अलग है, इसमें कोई शक नहीं है. वरुण ने आज बेहतरीन प्रदर्शन किया. अगर वह सही से खेलता है, तो उसे पढ़ना बहुत मुश्किल है. “हमें इस बारे में सोचना होगा कि हम अगले मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्या करना चाहते हैं, जाहिर है चयन दुविधा एक अच्छा सिरदर्द है.” न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने भी चक्रवर्ती के बारे में रोहित की भावनाओं को दोहराते हुए ब्लैक कैप्स के बल्लेबाजों द्वारा सामना किए जाने वाले विविधता को श्रेय दिया. हेनरी ने भारत से हार के बाद कहा, “उसने बहुत अच्छी गेंदबाजी की है.” मुझे लगा कि वह शानदार था, और हाँ, वे हमें पूरे समय दबाव में रखने में सक्षम थे.” रोहित ने आगे कहा, “हमारे लिए इस मैच को जीत के साथ खत्म करना बहुत महत्वपूर्ण था.”
इनपुट- आशीष राज
यह भी पढ़ें- अक्षर पटेल नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने क्यों आते हैं, कप्तान रोहित शर्मा के पास है इसका जवाब