21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक मैच 3-3 ड्रामे, दोनों पारियों में 200+ स्कोर, टूर्नामेंट का पहला शतक और सुपर ओवर

IND vs SL: एशिया कप 2025 का सुपर चार मुकाबले का आखिरी मैच काफी ड्रामे से भरा रहा. भारत ने इस टूर्नामेंट में पहली बार 200 प्लस का स्कोर बनाया और श्रीलंका ने भी 200 प्लस का स्कोर बना दिया. इसके बाद मैच सुपर ओवर में चला गया. इस मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज पथुम निसांका ने शतक जड़ा और यह टूर्नामेंट का पहला शतक था.

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए एशिया कप 2025 के आखिरी सुपर चार मैच में तीन-तीन रिकॉर्ड एक साथ बन गए. एशिया कप के इस सीजन में पहली बार किसी टीम ने 200 प्लस का स्कोर बनाया. आखिरी मुकाबले में भारत और श्रीलंका दोनों ही टीमों ने 200 प्लस का स्कोर बनाया और यह इस सीजन का एक रिकॉर्ड बन गया. भारत और श्रीलंका के बीच मैच में श्रीलंका के पथुम निसांका ने शतक जड़ दिया. यह इस सीजन का पहला शतक है. अब बार करें तीसरे चमत्कार की तो यह मुकाबला सुपर ओवर में चला गया, क्योंकि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए थे और बाद में श्रीलंका ने भी 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना डाले. A match of 3-3 dramas 200 scores in both innings first century of tournament and Super Over

सुपर ओवर में जीता भारत

दुबई में एशिया कप 2025 के सुपर फोर मुकाबले में भारत और श्रीलंका के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ. दोनों टीमों ने 202–5 का स्कोर बनाया और मैच टाई पर समाप्त हुआ, लेकिन रोमांच कम न हुआ. सुपर ओवर में भारत ने बाजी मारी और इस रोमांचक मैच को जीत लिया. भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा (61 रन) और संजू सैमसन (39 रन) ने अहम योगदान दिया, जबकि श्रीलंका की ओर से पाथुम निसांका (107) धमाकेदार शतक जड़ा. सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 2 रन बनाए. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल क्रीज पर आए और सूर्या ने पहली ही गेंद पर भारत को जीत दिला दी.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel