11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘2 मिनट रुको…’, फॉलो-ऑन लेना है या नहीं, ड्रेसिंग रूम की ओर दौड़कर भागे कप्तान बावुमा

IND vs SA: सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत पहली पारी में 201 के स्कोर पर ढेर हो गया. दक्षिण अफ्रीका के पास भारत को फॉलो ऑन देने का मौका था, लेकिन कप्तान टेम्बा बावुमा ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 288 रनों की बढ़त ली.

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी 201 के स्कोर पर समाप्त होने के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा द्वारा अपने खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन से परामर्श के बाद भारत के खिलाफ फॉलोऑन लागू नहीं करने का निर्णय लिया. जसप्रीत बुमराह के आउट होने और भारत के ऑल आउट हो जाने के बाद, बावुमा ने मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों से पूछा कि क्या उन्हें भारत को दोबारा बल्लेबाजी करवानी चाहिए. पूरी तरह से आश्वस्त न होने पर, उन्होंने अंपायरों से दो मिनट का समय मांगा और टीम प्रबंधन से बात करने के लिए ड्रेसिंग रूम की ओर दौड़ पड़े. Wait for 2 minutes Captain Temba Bavuma ran to dressing room to follow on or not

पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की 288 रनों की बढ़त

चर्चा के बाद, बावुमा ने अंपायरों को सूचित किया कि दक्षिण अफ्रीका फॉलो-ऑन लागू नहीं करेगा. उन्होंने हल्का रोलर भी लगाने का अनुरोध किया. दक्षिण अफ्रीका 288 रन से आगे है और उसे फिर से बल्लेबाजी करनी होगी. मार्को जेनसन ने मैच में अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पारी का अपना छठा विकेट लिया. उन्होंने इससे पहले दूसरे दिन 93 रन बनाए थे. भारत ने 200 का आंकड़ा पार किया, लेकिन इसके तुरंत बाद ही पूरी टीम आउट हो गई. दूसरे सत्र में भारत के 7 विकेट 122 रन पर गिर जाने के बाद वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने कुछ देर तक लड़ाई लगी और आठवें विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की.

कुलदीप यादव ने किया सबसे ज्यादा गेंद का सामना

इसके बाद, कुलदीप 134 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हो गए. फिर दक्षिण अफ्रीका ने दबाव बनाया और भारत के बचे हुए एक विकेट झटककर घरेलू टीम को 83.5 ओवर में ऑल आउट कर दिया. दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन 288 रनों की विशाल बढ़त हासिल की. मार्को जेनसन ने पहले बल्लेबाजी में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और बाद में गेंद से 6/48 का गेंदबाजी आंकड़ा हासिल किया. दक्षिण अफ्रीका ने फिर से बल्लेबाजी करने का फैसला किया और तीसरे दिन का अंत 8 ओवर में 26/0 के स्कोर पर किया, जिसमें सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम (12) और रयान रिकेल्टन (13) क्रीज पर नाबाद थे.

रेड्डी हुए फेल, सुंदर और कुलदीप ने बचाई लाज

नीतीश कुमार रेड्डी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और एडेन मार्करम के शानदार कैच ने 18 गेंदों पर 10 रन बनाकर उनकी पारी का अंत कर दिया. जेनसन अपनी लंबाई और उछाल से भारत को परेशान करते रहे, जिसका सामना करना जडेजा के लिए भी मुश्किल रहा. रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद भारत का स्कोर 43.3 ओवर में 122/7 हो गया. वाॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने बल्ले से भारत की लड़ाई को मजबूत किया और 56 ओवर में भारत को 150 रन के पार पहुंचा दिया. सुंदर ने जहां कुछ आक्रामक शॉट लगाए, वहीं कुलदीप ने भी कुछ रन बटोरे.

ये भी पढ़ें-

सब बिखर गया… अनिल कुंबले ने IND vs SA टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों के शॉट सिलेक्शन पर उठाए बड़े सवाल

ये बिल्कुल रोड… गुवाहाटी की पिच पर गेंदबाजी करने को लेकर ये क्या बोल गए कुलदीप यादव?

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel