8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैभव सूर्यवंशी का 19 गेंद पर फिफ्टी, 10 छक्के जड़ बनाए 68 रन; तूफानी बल्लेबाजी कर सभी को चौंकाया

IND vs SA U19: दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ दूसरे यूथ वनडे में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 19 गेंद पर तूफानी अर्धशतक जड़ दिया. आखिरकार वह 24 गेंद पर 68 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 10 छक्के और एक चौका लगाया. पहले मैच में बल्ले से नाकाम रहे सूर्यवंशी ने दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. सूर्यवंशी की इस तेज शुरुआत से भारत मजबूत स्थिति में दिख रहा है.

IND vs SA U19: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे यूथ वनडे में भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने तूफानी अर्धशतक बनाया. दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 द्वारा निर्धारित 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारत ने 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए. वैभव सूर्यवंशी ने अपने पहले ही गेंद पर अपन मनपसंद छक्का लगाकर, स्पष्ट कर दिया कि वह आज रुकने वाले नहीं हैं. उसके बाद उन्होंने एक बार भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और दनादन 8 छक्के जड़ दिए. इन 8 छक्कों की मदद से सूर्यवंशी ने 19 गेंद पर 51 रन बना लिए और अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद वैभव 24 गेंद पर 68 रन बनाकर आउट हो गए.

8 ओवर में ही भारत ने बना लिए 95 रन

आठवां ओवर फेंकने आए बयांडा मजोला की लगातार तीन गेंद पर छक्का जड़ने के बाद सूर्यवंशी ने चौथी गेंद पर चौका लगाया. इसी ओवर में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया. अगले ओवर में मिचेल क्रुसकैंप की पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में सूर्यवंशी ने राहत की सांस ली. वैभव सूर्यवंशी के लगातार छक्के की वजह से भारत का स्कोर 8 ओवर में ही 1 विकेट पर 95 रन हो गया. भारत को पहला झटका एरोन जॉर्ज के रूप में सातवें ओवर में लगा, जब भारत का स्कोर 67 रन था. उसके बाद 95 के स्कोर पर सूर्यवंशी के रूप में भारत ने अपना दूसरा विकेट गंवाया. IND vs SA U19 Vaibhav Suryavanshi scored a half-century in 19 balls

जेसन रॉल्स ने साउथ अफ्रीका के लिए जड़ा शतक

सूर्यवंशी की कप्तानी में भारत ने पहले यूथ वनडे में दक्षिण अफ्रीका पर शानदार जीत दर्ज की, जो सूर्यवंशी की कप्तानी में भारत की पहली जीत थी. नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे के चोटिल होने के बाद इस सीरीज के लिए सूर्यवंशी को कप्तानी सौंपी गई है. अंडर-19 वर्ल्ड कप में म्हात्रे कप्तानी के लिए लौट जाएंगे. इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाली दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम ने जेसन रॉल्स के शतक की बदौलत एक मजबूत स्कोर खड़ा किया.

पहला यूथ वनडे भारत ने जीता था

शुरुआत में 96-4 के स्कोर पर संघर्ष कर रही दक्षिण अफ्रीका को रॉल्स और डेनियल बोसमैन के बीच 97 रनों की साझेदारी ने संभाला. आर एस अब्रिश द्वारा डेनियल बोसमैन (31) को आउट करने के बाद दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी एक बार फिर लड़खड़ा गई. रॉल्स ने 113 गेंदों में 114 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे. भारत के लिए किशन कुमार सिंह ने चार विकेट लिए, जबकि अब्रिश ने दो विकेट लिए. भारत ने डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत तीन मैचों की श्रृंखला का पहला मैच 25 रनों से जीता था.

ये भी पढ़ें…

Shreyas Iyer बने मुंबई के कप्तान, जानलेवा चोट के बाद पहली बार VHT में मैदान पर दिखाएंगे दम

MS Dhoni और CSK की सफलता का राज, ड्वेन ब्रावो ने बताये 3 Key प्वाइंट्स

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel