21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs SA Test: इस मैदान पर पहली बार सफेद जर्सी में उतरेगी टीम इंडिया, ऐसा है मैदान का रिकॉर्ड

IND vs SA Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पहली बार टेस्ट मैच हो रहा है. इस पिच पर अब तक लिमिटेड ओवर्स में बल्लेबाजों को फायदा मिला है. टीम इंडिया कोलकाता टेस्ट की हार भुलाकर इस मैच को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी.

IND vs SA Test: कॉलकाता टेस्ट में 30 रनों की हार के बाद भारतीय टीम अब वापसी के इरादे के साथ गुवाहाटी पहुंच चुकी है. यहां बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. खास बात यह है कि इस मैदान पर अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं हुआ है. ऐसे में पहली बार टीम इंडिया यहां सफेद जर्सी में उतरने जा रही है. लिमिटेड ओवर्स के मैचों में बल्लेबाजों की मददगार रही इस पिच पर क्या टेस्ट मुकाबले में भी रन बरसेंगे, इसे लेकर फैंस में खासा उत्साह है. (India Play First Time at Barsapara Cricket Stadium in Test).

बरसापारा स्टेडियम में पहली बार टेस्ट मैच

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण साल 2012 में हुआ था, लेकिन यहां पहला इंटरनेशनल मैच साल 2017 में खेला गया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए उस टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार मिली थी. अब लगभग 12 साल बाद यह मैदान पहली बार टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी करने जा रहा है. भारतीय टीम पहली बार यहां पारंपरिक सफेद जर्सी में उतरकर इतिहास रचेगी. फैंस और स्थानीय दर्शकों के लिए यह मुकाबला यादगार साबित होने वाला है.

अब तक 6 इंटरनेशनल मैच

बरसापारा स्टेडियम में अब तक कुल 6 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. जिसमें 4 टी20 इंटरनेशनल और 2 वनडे मुकाबले है. इन छह मुकाबलों में भारत को 3 में जीत मिली है, जबकि 2 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. एक मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था. भारत ने यहां आखिरी इंटरनेशनल मैच 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए टीम इंडिया चाहेगी कि टेस्ट मुकाबले में इस रिकॉर्ड में सुधार हो.

बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है पिच

अब तक बरसापारा की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती रही है. छह इंटरनेशनल मुकाबलों में कुल आठ शतक बन चुके हैं, जो इस बात का संकेत देते हैं कि विकेट आमतौर पर सधी हुई और रन बनाने लायक रहती है. ऐसे में टेस्ट मैच में भी बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. दूसरी ओर, कोलकाता टेस्ट में भारत की कमजोर बल्लेबाजी चर्चा का बड़ा मुद्दा रही थी. ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि इस पिच पर उसका टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर लय हासिल करे.

सेशन टाइमिंग में बदलाव

इस टेस्ट मैच में सेशन ब्रेक की व्यवस्था बदली गई है. आमतौर पर लंच ब्रेक पहले और टी-ब्रेक बाद में होता है, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में पहले टी-ब्रेक लिया जाएगा और उसके बाद लंच ब्रेक होगा. यह बदलाव मौसम और डे-लाइट की स्थिति को ध्यान में रखकर किया गया है. खिलाड़ियों और दर्शकों को इस नए शेड्यूल के हिसाब से खुद को ढालना होगा.

सीरीज बराबर करने उतरेगी टीम इंडिया

कोलकाता टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम पर दबाव जरूर है, लेकिन सीरीज को 1-1 से बराबर करना उसके लिए बड़ा लक्ष्य होगा. घरेलू मैदान पर वापसी करना हमेशा टीम इंडिया की ताकत रही है और यह मैच भी उसके लिए जीत हासिल करने का बेहतर मौका है. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका इस मुकाबले में जीत या ड्रॉ के साथ सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. भारत की ओर से गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है, जबकि बल्लेबाजों से मजबूत शुरुआत की जरूरत होगी. कप्तान और टीम मैनेजमेंट इस मैच को किसी भी हालत में हाथ से जाने नहीं देना चाहेंगे. गुवाहाटी के फैंस पहली बार टेस्ट क्रिकेट का रोमांच देखने के लिए उतावले हैं और उम्मीद की जा रही है कि स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें-

ICC Rankings: वनडे रैंकिंग में बड़ा बदलाव, रोहित शर्मा से छीनी बादशाहत, यह किवी खिलाड़ी बना नंबर 1

Viral Video: IND vs PAK मैच में खिलाड़ियों के बीच हुई लडाई! जानें क्या है इसके पीछे का सच?

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel