Viral Video: आज कल सोशल मीडिया के इस दौर में लोग अक्सर कुछ न कुछ देखते और सुनते रहते है. उसी कंटेंट में से कुछ ऐसा भी कंटेंट होता है जिसकों वह शेयर करते है और जब कोई कंटेंट हद से ज्यादा शेयर हो जाता है तो वह वायरल कंटेंट बन जाता है. एक ऐसा ही वायरल वीडियों इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसका ताल्लुक क्रिकेट से भी है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच क्रिकेट मैच के दौरान कुछ खिलाड़ियों के बीच लड़ाई होती. इस लेख में हम इसी वायरल वीडियो के बारे में जानते हैं कि आखिर इसके पीछे की सच्चाई क्या है? (IND vs PAK Match Fight Viral Video).
IND vs PAK मैच लड़ाई का वायरल वीडियो
एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियों को एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले का बताया जा रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत-पाकिस्तान टीम के कुछ खिलाड़ियों के बीच लड़ाई होती है और उसके बाद कुछ शब्द भी कहे जाते हैं. इसी दौरान बीच मैच में अंपायर और कुछ साथी खिलाड़ी उनको अलग करते नजर आ रहे है. पहले आप वायरल वीडियो देखें फिर बताते है इसकी सच्चाई.
वायरल वीडियो का सच
प्रभात खबर ने इस वायरल वीडियो की जांच की और पता करना चाहा की क्या ऐसा कोई वाक्या उस मैच के दौरान हुआ? पहले आपको बता देते हैं कि एशिया कप राइजिंग स्टार्स का यह मैच दोहा में खेला गया था. लेकिन इस मैच वीडियो में दिख रहे अंपायर और खिलाड़ियों को देखकर इस बात का पता चलता है कि यह वीडियो उस मैच का नहीं है. लेकिन उस मैच के दौरान भी कुछ ऐसे वाक्या हुए थे जिसको आप यहां देख सकते हैं. मगर हमको जांच के दौरान कहीं भी कुछ ऐसा नहीं दिखा जो इस वीडियो से मिल खाता हो. लेकिन फिर वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चला कि यह एक AI से बनाया हुआ वीडियो है. इस वीडियो के कुछ हिस्सों को हमने स्क्रीनग्रैब किया है जिससे इसका प्रमाण भी मिलता है की यह वीडियो फेक है और AI से बनाया गया है. यहां नीचे आप इसको विस्तार से देख सकते हैं.



सोशल मीडिया पर वीडियो की चर्चा
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने लिखा है कि इस तरह का कोई भी वाक्या कभी भी नहीं होना चाहिए. वहीं किसा यूजर ने लिखा यह पूरी तरह से खेल भावना के खिलाफ है. इसके साथ ही सभी ने इस वीडियो की निंदा की है.
ये भी पढ़ें-

