19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs SA: नीतीश रेड्डी भारत ए वनडे टीम में शामिल, टेस्ट टीम से हुए रिलीज, देखें अपडेटेड टीम

IND vs SA: बीसीसीआई ने ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को पहले टेस्ट से रिलीज कर दिया है. इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए बीसीसीआई ने कहा कि नीतीश रेड्डी भारत ए टीम से जुड़कर दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगे. अब यह तय हो गया है कि रेड्डी की जगह ध्रुव जुरेल पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में होंगे.

IND vs SA: टीम इंडिया के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को शुक्रवार से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है. अब युवा खिलाड़ी नीतीश रेड्डी 13 से 19 नवंबर तक भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच होने वाले तीन वनडे मैचों में खेलेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बयान में कहा, ‘ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है. नीतीश राजकोट में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत ए टीम में शामिल होंगे. भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच तीन वनडे मैच 13 से 19 नवंबर तक निरंजन शाह स्टेडियम में होंगे.’ IND vs SA Nitish Reddy included in India A ODI squad released from 1st test see updated squad

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रेड्डी का मामूली प्रदर्शन

रेड्डी ‘ए’ ODI सीरीज के समापन के बाद दूसरे टेस्ट के लिए टीम में वापसी करेंगे. नीतीश ने आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था, जहां अहमदाबाद में चार ओवर के स्पेल में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था और इसके बाद दिल्ली में उन्होंने 43 रन की पारी खेली थी. नौ टेस्ट मैचों में उन्होंने 29.69 की औसत से 386 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है और 39 से अधिक की औसत से 8 विकेट लिए हैं. भारत के लिए उनका आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान था, जहां उन्होंने पर्थ और एडिलेड में दो वनडे मैचों में 19* और 8 रन बनाए थे और इन मैचों में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था.

नीतीश की जगह खेलेंगे ध्रुव जुरेल

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, भारतीय सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने संकेत दिया था कि यह ऑलराउंडर यह मैच नहीं खेल सकता है, क्योंकि टीम ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल की जोड़ी को आजमाना चाहती है. ये दोनों स्टार विकेटकीपर पहली बार एक साथ खेल रहे हैं. डोशेट ने कहा था, ‘मैंने कहा कि रणनीति पहले आती है. सबसे जरूरी चीज है मैच जीतने के लिए रणनीति बनाना. अगर आप खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका दे सकते हैं, तो यह जरूरी है. नीतीश को लेकर हमारा रुख नहीं बदला है. ऑस्ट्रेलिया में उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन इस सीरीज की अहमियत और हमें लगता है कि जिन हालात का सामना करना पड़ेगा, उसे देखते हुए हो सकता है कि वह इस हफ़्ते मैच न खेलें.’

दूसरे टेस्ट के लिए टीम से जुड़ जाएंगे रेड्डी

बीसीसीआई की ओर से नीतीश रेड्डी को रिलीज किए जाने की पुष्टि करने के कुछ घंटे पहले ही रेवस्पोर्ट्ज ने रिपोर्ट दी थी कि रेड्डी को दोनों टेस्ट मैचों के लिए बाहर किया जा सकता है. हालांकि आधिकारिक पुष्टि में कहा गया कि रेड्डी दूसरे टेस्ट के लिए टीम से जुड़ जाएंगे, जो गुवाहाटी में खेला जाएगा. गुवाहाटी पहली बार किसी टेस्ट मैच की मेजबानी के लिए तैयार है. यहां दर्शकों को टेस्ट क्रिकेट की एक बड़ी परंपरा भी टूटती हुई देखने को मिलेगी. यहां होने वाले टेस्ट में तीन सत्र तो होंगे, लेकिन पहले सेशन के बाद टी ब्रेक होगा, फिर लंच ब्रेक होगा. आम तौर पर टेस्ट में दिन में पहले लंच ब्रेक होता है, उसके बाद टी ब्रेक होता है. यहां दिन छोटा होता है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है.

पहले टेस्ट के लिए भारत की अपडेटेड टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.
वनडे सीरीज के लिए भारत ए टीम
तिलक वर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी.

ये भी पढ़ें…

‘मोर्ने मोर्केल अब दुश्मन हैं’, इंडिया के बॉलिंग कोच से क्यों खफा हैं पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान

रोहित और कोहली को BCCI ने दिया घरेलू क्रिकेट खेलने का आदेश, विराट की ओर से नहीं आया कोई जवाब

शुभमन गिल और गौतम गंभीर ने क्यूरेटर से मांगी ऐसी पिच, कोलकाता टेस्ट से पहले हुआ खुलासा

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel