15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs SA: अर्शदीप सिंह ने बड़ा कारनामा, भुवनेश्वर कुमार को पछाड़ ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में अर्शदीप सिंह ने पहली ही ओवर में विकेट लेकर नया इतिहास रच दिया. उन्होंने पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनकर भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ा और टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई.

IND vs SA: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने टी20 क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में अर्शदीप ने पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनकर नया रिकॉर्ड बनाया. मैच की पहली ही ओवर में विकेट लेकर उन्होंने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई. इस प्रदर्शन के साथ अर्शदीप ने अनुभवी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का रिकॉर्ड तोड़ दिया और एक बार फिर साबित किया कि वह सीमित ओवरों में भारत के सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में से एक हैं. (Arshdeep Singh Most Wicket Taker in Powerplay for India).

IND vs SA: धर्मशाला में अर्शदीप की सधी हुई शुरुआत

धर्मशाला में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम की गेंदबाजी की कमान अर्शदीप सिंह के हाथों में थी. कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने उन्हें नई गेंद सौंपी और अर्शदीप ने भरोसे पर पूरी तरह खरा उतरते हुए पहली ही ओवर में विकेट निकाल लिया. चौथी गेंद पर दक्षिण अफ्रीका के ओपनर रीजा हेंड्रिक्स को उन्होंने LBW आउट किया. मैदान पर अंपायर ने पहले नॉट आउट दिया लेकिन अर्शदीप के भरोसे पर कप्तान ने रिव्यू लिया और फैसला भारत के पक्ष में गया.

IND vs SA: रीजा हेंड्रिक्स बिना खाता खोले आउट

रीजा हेंड्रिक्स इस मैच में खाता भी नहीं खोल सके. वह सिर्फ तीन गेंद खेलकर पवेलियन लौट गए. यह विकेट इसलिए भी अहम था क्योंकि इससे दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बिगड़ गई. अर्शदीप की गेंद सीधी जाकर स्टंप्स से टकरा रही थी जिसे थर्ड अंपायर ने साफ देखा. इस विकेट ने भारत को शुरुआती बढ़त दिलाई और दबाव पूरी तरह मेहमान टीम पर आ गया.

IND vs SA: भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड टूटा

इस विकेट के साथ ही अर्शदीप सिंह ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पावरप्ले ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम था जिनके खाते में पहले छह ओवरों में 47 विकेट थे. अर्शदीप अब 48 विकेट के साथ इस सूची में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं. जसप्रीत बुमराह इस सूची में 33 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

IND vs SA: भारत के लिए पावरप्ले में सबसे सफल गेंदबाज

भारतीय टीम के लिए पावरप्ले में विकेट निकालना हमेशा से चुनौती रहा है लेकिन अर्शदीप ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है. उनकी स्विंग और सटीक लाइन लेंथ बल्लेबाजों को लगातार परेशान करती है. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कम समय में खुद को भारत का प्रमुख पावरप्ले गेंदबाज बना लिया है. उनके बाद इस सूची में अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर भी शामिल हैं.

IND vs SA: दुनिया में कहां खड़े हैं अर्शदीप

अगर बात विश्व रिकॉर्ड की करें तो टी20 अंतरराष्ट्रीय में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी के नाम है. साउदी ने पहले छह ओवरों में 58 बल्लेबाजों को आउट किया है. उनके बाद पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी हैं जिनके खाते में 55 विकेट हैं. अर्शदीप सिंह अभी इस सूची में उनसे पीछे हैं लेकिन जिस तेजी से वह विकेट ले रहे हैं उसे देखते हुए भविष्य में उनका नाम भी शीर्ष पर पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA: कुलदीप यादव का कमाल, बार्टमैन को आउट कर इस कल्ब में की एंट्री

गेंद को अच्छे से टाइम कर रहा… तीसरे टी20 में जीत के बाद सूर्यकुमार यादव का बल्लेबाजी पर बड़ा बयान

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel