19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुबई में होगा भारत-पाकिस्तान फाइनल मुकाबला, यहां टीम इंडिया के नाम हैं कई रिकॉर्ड

IND vs PAK: रविवार को 30000 दर्शकों की क्षमता वाला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भारत और पाकिस्तान के फाइनल मुकाबले का गवाह बनेगा. इस स्टेडियम में बने कुछ बड़े टी20 रिकॉर्ड भारत के ही नाम हैं, जिन्हें फाइनल में तोड़कर टीम इंडिया इतिहास रच सकती है. ऐसे ही रिकॉर्ड की बात हम यहां कर रहे हैं. आइए इन आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं और देखते हैं कि टीम इंडिया ने यहां क्या-क्या कारनामा किया है....

IND vs PAK: 28 सितंबर दिन रविवार को भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 के फाइनल में आमने-सामनें होंगे तो भारत का इरादा अपने टाइटल को बचाने का होगा. वैसे भी इस टूर्नामेंट में पहले दो मौकों पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया है. अब तीसरी बार इस टीम पर शानदार जीत दर्ज कर टीम इंडिया ट्रॉफी उठाने की तैयारी में है. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है, जहां भारत के नाम कई शानदार रिकॉर्ड हैं. इस मैदान पर टी20 आई में भारत ने ही सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. एशिया कप के मौजूदा सीजन में भी भारत के नाम से 30000 क्षमता वाले इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर दर्ज है. India Pakistan final to be held in Dubai where India holds many records in this venue

आखिरी मैच में भारत ने बनाया सीजन का हाईएस्ट स्कोर

भारत ने 2022 एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 212 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था और वह मुकाबला जीता था. चल रहे एशिया कप में भारत ने शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ 202 रनों का स्कोर पोस्ट किया जो इस बार का सर्वोच्च स्कोर है. हालांकि श्रीलंका ने भी स्कोर बराबर कर लिया और भारत को सुपर ओवर में जीत मिली. अब भारत अपने ही 202 रनों के स्कोर के रिकॉर्ड को फाइनल में तोड़ने का प्रयास करेगा और पाकिस्तान को धूल चटाकर एशिया कप का खिताब जीतने मैदान पर उतरेगा.

रन चेज कर जीतने के चांसेज हैं ज्यादा

इस मैदान पर अब तक खेले गए टी20 आई के आंकड़े देखें तो यहां अब तक कुल 120 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें 55 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. 63 बार टीमों ने रन चेज करते हुए इस मैदान पर जीत दर्ज की है. इसका मतलब है कि यहां रन चेज करने वाली टीम का जीत प्रतिशत ज्यादा है, इससे पता चलता है कि इस मैदान पर रन चेज करना आसान है. दुबई के मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 140 है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 123 है.

दुबई क्रिकेट स्टेडियम आंकड़े
कुल मैच120
पहले बल्लेबाजी कर जीत55
रन चेज कर जीत63
औसत पहली पारी स्कोर140 रन
औसत दूसरी पारी स्कोर123 रन
सर्वाधिक स्कोर212/2 (भारत बनाम अफगानिस्तान)
न्यूनतम स्कोर55/10 (वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड)
सबसे बड़ा सफल रन चेज184/8 (श्रीलंका बनाम बांग्लादेश)
सबसे छोटा सफल बचाव98/5 (नामीबिया महिला बनाम UAE महिला)

भारत के नाम हैं दो-दो हाईएस्ट स्कोर

इस मैदान का सर्वोच्च टीम टोटल 212 रन है, जो भारत ने 2022 एशिया कप अफगानिस्तान के खिलाफ बनाए थे. उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने एक ओपनर के तौर पर 61 गेंद पर 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी. केएल राहुल टीम के कप्तान की हैसियत से ओपनिंग करते हुए 41 गेंद पर 62 रन बना थे. भारत ने केवल दो विकेट पर 20 ओवर में 212 का स्कोर पोस्ट किया था. जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 111 रन ही बना सकी थी और 101 रन से यह मुकाबला हार गई थी.

टी20 आई के आंकड़े

रैंकटीमस्कोरविपक्षीपरिणाममैच तिथि
1भारत212/2अफगानिस्तानजीता8 सितंबर 2022
2श्रीलंका211/3पाकिस्तानजीता13 दिसम्बर 2013
3आयरलैंड211/6स्कॉटलैंडजीता20 जनवरी 2017
4नीदरलैंड206/3बरमूडाजीता26 अक्टूबर 2019
5स्कॉटलैंड204/4बरमूडाजीता24 अक्टूबर 2019
6भारत202/5श्रीलंकाटाई
(सुपर ओवर में जीत)
26 सितंबर 2025

सबसे छोटा टोटल 55 रन का है रिकॉर्ड

इस मैदान पर सबसे छोटा स्कोर वेस्टइंडीज के नाम है. इस टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ केवल 55 रन बनाए थे. इंग्लैंड की धारदार गेंदबाजी के आगे पूरी टीम 14.2 ओवर में 55 के स्कोर पर ढेर हो गई. इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद ने 4 विकेट चटकाए थे. मोईन अली और मिल्स ने दो-दो विकेट अपने नाम किए थे. 56 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में इंग्लैंड ने भी अपने 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन टीम ने 8.2 ओवर में 56 रन बनाकर यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया था.

इस मैदान पर 98 रन का भी हुआ है बचाव

इस मैदान का एक और रिकॉर्ड खास है. यहां एक बार एक टीम ने 98 रनों का बचाव करते हुए जीत दर्ज की है. एक द्विपक्षीय सीरीज में नामीबिया महिला टीम ने संयुक्त अरब अमीरात को 7 रनों से हरा दिया था, जबकि नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 98 रन बनाए थे. बाद में इस टीम ने मेजबान को 20 ओवर में 91/9 के स्कोर पर ही रोक दिया. गेंदबाजों से ज्यादा कमाल फील्डरों ने दिखाया, क्योंकि तीन बैटर रन आउट हुए. एक बैटर रिटायर आउट भी हुई. यह अब तक का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड है.

ये भी पढ़ें:-

कमॉन इंडिया! फाइनल में एक पंच और बेहाल हो जाएगा पाकिस्तान, फाइनल से पहले स्ट्रेंथ और वीकनेस पर दौड़ा लें एक नजर

धोनी के सामने कपिल देव ने रोहित शर्मा से रिबन काटने की रखी मांग, लेकिन हिटमैन के संस्कार हुए वायरल, Video

IND vs PAK: वसीम अकरम ने बताया इस स्ट्रेटजी से होगा पाकिस्तानी वार, फाइनल में भारत फेवरेट लेकिन एक इनिंग और…

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel